मंसूरचक में गिट्टी लदे ट्रक से मादक पदार्थ बरामद:825 लीटर विदेशी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय जिले के मंसूरचक पुलिस ने बुधवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ओरियामा पेट्रोल पंप के सामने एक 14 चक्का ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया और शराब के साथ एक क्रेटा गाड़ी भी जब्त की।
गिट्टी लदे ट्रक के नीचे छिपाकर रखी गई थी शराब ट्रक संख्या BRO3GA6149 में गिट्टी के नीचे छिपाकर रखी गई कुल 825 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। इसमें व्हिस्की की 750 मिलीलीटर की 5 कार्टून (कुल 45 लीटर) और बीयर की 500 मिलीलीटर की 50 कार्टून (कुल 600 लीटर) शामिल थी।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में ट्रक चालक रामकुमार दास (निवासी खैरवन, समस्तीपुर), कार चालक धनंजय कुमार (निवासी खानपुर, समस्तीपुर) और अमरजीत कुमार (उम्र 25 वर्ष, निवासी छबिलापुर, मंसूरचक, बेगूसराय) शामिल हैं।
ट्रक चालक रामकुमार दास ने बताया कि क्रेटा गाड़ी ट्रक के लिए ‘लाइनर’ का काम कर रही थी, जिसका उपयोग शराब को ट्रक से उतारकर अन्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए किया जाता था ।
थानाप्रभारी ने क्या कहा
पुलिस अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार और थानाप्रभारी गोविंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के बाद, पकड़े गए तीनों व्यक्तियों और कार के अज्ञात मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
आला राय की हत्या में शामिल अपराधी गिरफ्तार:पटना पुलिस ने किया खुलासा
पिकअप से 199.635 लीटर शराब बरामद, मधेपुरा का तस्कर गिरफ्तार
जेपी के संपूर्ण क्रांति ने पूरे देश को झझकोर कर रख दिया था,कैसे?
वायु सेना का 93वां स्थापना दिवस मनाया गया
सैलून किंग जावेद हबीब पर क्या आरोप है?
जातीय रैलियों पर रोक के बाद कांग्रेस ने नया तरीका अपनाया,क्यों?