रोजगार न मिलने के कारण युवा नशे और अपराध की चपेट में आ रहा : अशोक अरोड़ा
थानेसर हलके के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी : अरोड़ा
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। रोजगार न मिलने के कारण युवा नशे और अपराध की चपेट में आ रहा है। सरकार को चाहिए कि युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध करे। यह शब्द थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा ने गांव भिवानी खेड़ा में अपने धन्यवादी दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने गांव बिशनगढ़, डोडाखेड़ी, बहादुरपुरा, सिंहपुरा, हंसाला, घमूर खेड़ी सहित एक दर्जन से अधिक जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्हें विधायक बनाने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर किरमिच गांव के सरपंच रणबीर सिंह बूरा, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव सुभाष पाली, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला प्रधान एवं जिला पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र सैनी भिवानी खेड़ा, जिप के पूर्व सदस्य चंद्रभान वाल्मीकि, बारना गांव के पूर्व सरपंच टेकचंद बारना, सुनील राणा, मोहित सैनी, सुभाष मिजाüपुर, राजपाल वाल्मीकि, बहादुरपुरा के पूर्व सरपंच बलवंत सैनी ने भी जनसभाओं को संबोधित किया।
अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि थानेसर की हलके की जनता के साथ पिछले 35 वर्ष से उनका पारिवारिक रिश्ता है। हलके की जनता ने उन्हें पांच बार विजयी बनाकर विधानसभा में भेजा। लोगों ने तो वोट डालकर अपना फर्ज अदा किया अब वे गांव में विकास कार्य करवाकर और जनता की समस्याएं दूर करवाकर अपना फर्ज पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान 16 दिन में उन्होंने प्रतिदिन थानेसर हलके की समस्याओं की आवाज उठाई। अभी भी विधायक को मिलने वाली ग्रांट और डी-प्लान के तहत वह हलके में विकास कार्य करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आधी रात को भी किसी का फोन आएगा तो वह तुरंत ही अपने बीच उन्हें खड़ा पाएंगे। उन्होंने आजतक कभी भी अपना फोन बंद नहीं किया। जनसभाओं में पहुंचने पर अशोक अरोड़ा का गांव वासियों ने फूल माला डालकर स्वागत किया।
सेना को जाति में बांटने वालों की जगह होनी चाहिए जेल में : अरोड़ा।
अशोक अरोड़ा ने कहा कि आज भाजपा के कुछ नेता सेना को भी जाति के आधार पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं। देश की जनता को भारतीय सेना पर गर्व है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के एक मंत्री ने जिस प्रकार सेना के अधिकारी पर जातिगत टिप्पणी की वह शर्मनाक है ऐसे लोगों की जगह जेल में होनी चाहिए। हाई कोर्ट के आदेश पर इस मंत्री के खिलाफ मुकद्मा तो दर्ज किया गया लेकिन सरकार उसे बचाने का प्रयास कर रही है।
प्रदेश के कमजोर नेतृत्व के कारण पंजाब से नहीं मिल रहा हरियाणा को अपने हक का पानी।
पूर्व मंत्री एवं हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर रहे विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कमजोर नेतृत्व के कारण हरियाणा को उसके हक का पानी नहीं मिल रहा है। एसवाइएल के पानी पर हरियाणा के हक में सुप्रीम कोर्ट से फैसला हो चुका है। 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पानी के मामले को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें निर्णय हुआ था कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से सर्व दलीय शिष्टमंडल के मिलने का समय लेंगे लेकिन नौ साल बीत गए आज तक हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री से मिलने का समय नहीं ले सकी।
इसी प्रकार भाखड़ा के पानी पर पंजाब ने जिस प्रकार से कटौती की है इस मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई और प्रधानमंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया, लेकिन आज तक प्रधानमंत्री से मिलने का कोई समय निश्चित नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाखड़ा के पानी पर बीबीएमबी का कंट्रोल है।
जिस प्रकार से पंजाब पुलिस ने नंगल डेम पर बीबीएमबी का कंट्रोल होते हुए ताला लगाकर कब्जा कर लिया ऐसे में केंद्रीय सरकार को चाहिए था कि केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करके पंजाब पुलिस से ताला खुलवाती, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री संवैधानिक ढांचे को तहस-नहस कर रहे हैं। एक ओर पंजाब के मुख्यमंत्री जहां अपना पक्ष मजबूती से रख रहे हैं वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री कमजोरी दिखा रहे हैं, जिस कारण हरियाणा का नुकसान हो रहा है।
- यह भी पढ़े…………
- पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक ज़िम्मेवारी: प्रो. सुनील ढींगरा
- विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने पुस्तकालय और कैंटीन का किया निरीक्षण
- क्या भारत नहर बनाकर चेनाब नदी का पानी डायवर्ट करेगा?
- मानवता के लिए खतरा बना पाक-असदुद्दीन ओवैसी