दुर्गापूजा समितियों को लेना होगा लाइसेंस, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

दुर्गापूजा समितियों को लेना होगा लाइसेंस, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow


सीवान जिले के बड़हरिया थाना परिसर में सोमवार को दुर्गापूजा को कोविड प्रोटोकॉल के तहत संपन्न कराने के लेकर शांति समिति की बैठक सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 

इस अवसर पर अंचलाधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि गत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी दुर्गापूजा भीड़भाड़ से बचना है। उन्होंने बताया कि इस बार पूजा पंडाल में अधिकतम 50 लोग ही जा सकते हैं। इसके लिए कोरोना वैक्सीनेशन का डोज लगा होना चाहिए।

 

मास्क का प्रयोग करना है और सैनीटाइजर की व्यवस्था आवश्यक है। डीजे पूर्ण रुप से प्रतिबंधित होगा। सात अक्तूबर को कलश स्थापना के साथ होने वाली दुर्गापूजा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक है।

 

उन्होंने थाना परिसर में उपस्थित दोनों समुदायों एवं पूजा कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत मनाएं। उन्होंने कहा कि बड़े पंडाल एवं डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के समय दीप प्रज्वलन बेहद ही सावधानी से करें। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि 18 अक्तूबर को होने मूर्ति विर्सजन के दौरान अधिकतम 50 लोगों को रहने की अनुमति होगी।

पैदल जाने की अनुमति नहीं होगी।उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल को पूजा कमेटी बनाना और लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और आधार कार्ड की फोटो कॉपी ली जायेगी।

 

साथ ही,उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान अश्लील गाने नहीं बजेंगे। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि, प्रदीप सिंह, मीठू बाबू,मनोज सिंह,जयप्रकाश गौतम,सुरेश राम, सुनील चंद्रवंशी,प्रो तारिक सूजा, सैयद आजाद, मुन्ना खान, असगर कुरैशी, मनोज कुशवाहा, दामोदर जयसवाल, राजबलम पर्वत, जनार्दन प्रसाद, रामनाथ सोनी,रमेश कुशवाहा, केसर श्रीवास्तव, रामनारायण चौरसिया, मनोज वर्मा,रामजी सिंह,राजकिशोर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

भारतीय संस्कृति की अनमोल विरासत है हमारी ऋषि परंपरा

पुलिस को अनेक दबाव और सीमाओं के भीतर कार्य करना पड़ता है,क्यों?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!