सारण के मकेर थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में अवैध हथियार बरामद कर 01 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
विगत 24 घंटे में सारण पुलिस द्वारा 04 शराब भट्ठी सहित 15500 ली० अर्धनिर्मित शराब विनष्ट, 3357 ली० शराब जप्त, 17 गिरफ्तार
24 घंटे में रामबाबू राय हत्याकांड का खुलासा, SIT ने तीन आरोपियों को दबोचा; पिस्तौल बरामद
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)

मकेर थानान्तर्गत विधि-व्यवस्था संधारण हेतु गौरी टोला मोड़ से आगे रेवा घाट के पास वाहन जांच किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में 01 मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर वाहन मोड़ कर भागने का प्रयास किया, जिसे उपलब्ध बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
जांच एवं तलाशी के क्रम में उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के पास से 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में मकेर थाना कांड संख्या-03/26, दिनांक 04.01.26, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
सोनू राय उर्फ सोनू कुमार, पिता-सीताराम राय, साकिन-हावसपुर, थाना-साहपुर, जिला-पटना।
> जप्त सामानो की विवरणी :-
1. मोटरसाईकिल-01, 2. देशी कट्टा-01, 3. जिन्दा कारतूस-01 |
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-
थानाध्यक्ष, मकेर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
विगत 24 घंटे में सारण पुलिस द्वारा 04 शराब भट्ठी सहित 15500 ली० अर्धनिर्मित शराब विनष्ट, 3357 ली० शराब जप्त, 17 गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में जिले भर में अवैध शराब के परिवहन, भंडारण, सेवन, कारोबार एवं कारोबारियों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्र में थाना पुलिस टीम द्वारा छापामारी किया गया। इस छापामारी के दौरान अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त 04 भट्ठी सहित लगभग 15,500 लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। इस दौरान कुल-3357.64 लीटर अवैध शराब (देशी शराब-709.60 ली०, विदेशी शराब-2648.04 ली0) जप्त कर 17 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
यह अभियान जिले में अवैध शराब कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में इस प्रकार की कार्रवाई आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगी तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सारण पुलिस सुधिजनों से अपील करती है कि वे अवैध शराब के निर्माण, भंडारण या परिवहन संबंधी किसी भी जानकारी को तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406, या स्थानीय पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…
24 घंटे में रामबाबू राय हत्याकांड का खुलासा, SIT ने तीन आरोपियों को दबोचा; पिस्तौल बरामद

सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र में हुए चर्चित रामबाबू राय हत्याकांड का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष अनुसंधान दल (SIT) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद की गई है। भीसा चौक के पास हुई थी सनसनीखेज वारदात
घटना 03 जनवरी को डुमरा थाना क्षेत्र के भीसा चौक के समीप हुई थी, जहां बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने रामबाबू राय को गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने अपराधियों का पीछा किया, हालांकि वे मौके से फरार होने में सफल रहे। SIT को सौंपी गई थी जांच की जिम्मेदारी मामले की गंभीरता को देखते हुए डुमरा थाना कांड संख्या 02/26 दर्ज किया गया और विशेष जांच की जिम्मेदारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में गठित SIT को सौंपी गई। टीम ने तकनीकी और मानवीय दोनों स्तरों पर जांच को आगे बढ़ाया।
पुरानी रंजिश और आपराधिक पृष्ठभूमि का खुलासा जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतक का विस्तृत आपराधिक इतिहास रहा है और उसकी शशि यादव गिरोह से पुरानी दुश्मनी थी। तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मानवीय इनपुट के आधार पर SIT ने प्राथमिक अभियुक्त मनीष सिंह को गिरफ्तार किया। हथियार उपलब्ध कराने वालों तक पहुंची पुलिस मनीष सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में हथियार उपलब्ध कराने वाले चंदन यादव और एक मोबाइल दुकान संचालक लखिन्दर कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त देसी पिस्तौल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान और संकलित साक्ष्यों के आधार पर सभी षड्यंत्रकारियों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपितों में मनीष सिंह, जो सुरसंड का निवासी है, लखिन्दर कुमार, निवासी बरियारपुर और चंदन कुमार, निवासी भैरोकाठी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक मनीष सिंह के खिलाफ पूर्व में भी सुरसंड थाना कांड संख्या 28/20 दर्ज है, जबकि अन्य आरोपितों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने महज 24 घंटे में मामले का खुलासा करने वाली SIT टीम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। पुलिस का कहना है कि आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

