ई0 प्रमोद कुमार मल्ल नौतन के बैरागीपुर में रविवार को श्री रविदास मंदिर निर्माण का करेंगे भूमि पजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भारत गौरव देशरत्न राजेन्द्र मेमोरियल फाउण्डेशन के संस्थापक ई प्रमोद कुमार मल्ल ने संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थापना व डॉ राजेंद्र प्रसाद डिजिटल लाइब्रेरी हेतु भूमि-पूजन कार्यक्रम में जीरादेई सहित सिवान के श्रद्धालुओं से सम्मिलित होने का किया आह्वान
“यह कार्यक्रम किसी एक समाज या व्यक्ति का नहीं है, बल्कि पूरे क्षेत्र की आत्मा और हमारी एकता का प्रतीक है।”
— इ. प्रमोद कुमार मल्ल
सिवान जिला के नौतन प्रखण्ड के खाप बनकट पंचायत के बैरागीपुर में दिनांक 21 सितम्बर को दिन में 11:30 बजे से कार्यक्रम होगा शुरू।
जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और गांवों में आज इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल ने आम लोगों से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आगामी 21 सितंबर को संत रविदास विचार मंच और भारत गौरव देशरत्न राजेन्द्र मेमोरियल फाउण्डेशन द्वारा आयोजित होने वाले संत शिरोमणि श्री रविदास जी के भव्य मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्रामीणों को सपरिवार शामिल होने का निमंत्रण दिया।
श्री मल्ल ने कहा कि यह आयोजन किसी जाति या वर्ग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज की सामूहिक आस्था और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की सजीव मिसाल है। उन्होंने बातचीत के दौरान स्वयंसेवकों को अहम जिम्मेदारियां भी सौंपीं और सभी को मिल-जुलकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा कि भूमि पूजन केवल मंदिर निर्माण की शुरुआत नहीं है, बल्कि यह सामाजिक एकता और भाईचारे के नए अध्याय की नींव है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दर्ज करें।
ग्रामीणों ने भी उनके निमंत्रण को स्वीकार करते हुए एकजुटता के साथ आश्वासन दिया कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे।
यह भी पढ़े
दूसरे देशों पर निर्भरता ठीक नहीं- मोदी
जनसुराज आम जनता की पार्टी है – डा0 सिंह
कब और क्यों हुई H1B वीजा की शुरुआत?