नौतन में मृतिका के घर पहुंचे ई० प्रमोद मल्ल, परिजनों को दिया हर संभव मदद का भरोसा

नौतन में मृतिका के घर पहुंचे ई० प्रमोद मल्ल, परिजनों को दिया हर संभव मदद का भरोसा

आकाशीय बिजली गिरने से हो गई थी युवती की मौत, शोक में डूबा है बरईपट्टी गांव

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिला केनौतन प्रखंड के बरईपट्टी गांव में 25 जुलाई को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गांव के भोला पंडित की 22 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। बताया गया कि नेहा किसी जरूरी काम से बाहर निकली थी, तभी अचानक तेज गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इस हृदयविदारक घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक संस्था “आपन सिवान” के संस्थापक ई० प्रमोद कुमार मल्ल रविवार को मृतका के घर पहुंचे। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की और उन्हें ढांढ़स बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्था पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

ई० मल्ल ने प्रशासन से भी आग्रह किया कि नेहा कुमारी के परिवार को आपदा राहत कोष से शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि इस कठिन समय में उन्हें सहारा मिल सके।

यह भी पढ़े

सीवान की खबरें :  समाज सेवा सम्मान समारोह का आयोजन 

बिहार में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या, घर में मिली खून से लथपथ लाश

निगरानी ने 50 हजार घुस लेते राजस्व  कर्मचारी को पकड़ा, जमीन दाखिल के नाम पर ले रहा था घुस

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है!

नीतीश कुमार ने पटना संग्रहालय में नवनिर्मित गैलरी और प्रेक्षा गृह का उद्घाटन किया

आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे निजी अस्पताल?

मन की बात कार्यक्रम का 124वां संस्करण प्रसारित

राज्यपाल से शिक्षा पर संजय किशोर और अमरेंद्र कुमार ने किया विमर्श

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!