सीवान में Eastman बैट्री कम्पनी का हुआ डीलर मीट,जुटे सैकड़ों व्यापारी
प्रेम बैट्री बना इंडिया का नंबर वन डिस्ट्रीब्यूटर
डीलर हुए सम्मानित,सभी डीलर गए रांची और रजरप्पा ट्रिप पर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान शहर के चर्चित होटल “The Royal Park” में मंगलवार को Eastman Auto &Power Ltd (बैट्री,इनवर्टर,सोलर,ई रिक्शा बैट्री निर्माता) की ओर से डीलर मीट का आयोजन हुआ जिसमें सीवान,छपरा,गोपालगंज और बेतिया के सैकड़ों डीलरो ने भाग लिया।
बैट्री के कारोबारियों को आने वाले समय में सोलर और लिथियम बैट्री के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के जेनरल मैनेजर अखिलेश जी ने यह बताया कि “प्रेम बैट्री” महाराजगंज इंडिया के नंबर वन डिस्ट्रीब्यूटर बन गए है। जिसपर मीटिंग हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
डीलर मीट के बाद सभी ने भोजन कर रांची और रजरप्पा ट्रिप के लिए लक्जरी बस से निकल गए।
मौके पर ईस्टमैन कंपनी के तरफ से सर्विस हेड (बिहार झारखंड) सुजीत जी,एरिया सेल्स मैनेजर राजाराम जी,प्रिंस सिंह सहित अन्य इंप्लाइ और सैकड़ों डीलर मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
गोपालेश्वर मंदिर परिसर में जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव सभा आयोजित
डेंगू व चिकनगुनिया के क्लीनिकल मैनेजमेंट से हुए रूबरू डॉक्टर, दिया गया प्रशिक्षण
मशरक के महाराणा प्रताप चौंक पर दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक
सिधवलिया की खबरें : बुचेया में अज्ञात चोरों ने घर से सतर हजार की संपति चुराई
एनएच-722 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार तीन व्यक्ति घायल, एक की मौत