निगरानी के हत्थे चढ़ा शिक्षा विभाग का घूसखोर डाटा एंट्री ऑपरेटर, छापेमारी के दौरान BEO हुआ फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बड़ी खबर पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से आ रही है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने शिक्षा विभाग के घूसखोर डाटा एंट्री ऑपरेटर को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहात अरेस्ट किया है। निगरानी की छापेमारी की भनक लगते ही शिक्षा विभाग का बीईओ मौके से फरार हो गया है।जानकारी के मुताबिक, निगरानी विभाग को शिक्षा विभाग के चिरैया बीआरसी में डाटा एंट्री ऑपरेटर और बीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी।
शुरुआती जांच में मामले के सही पाए जाने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रकाश कुमार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहात गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान वहां पर मौजूद बीईओ चकमा देकर मौके से फरार हो गया। डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रकाश कुमार को निगरानी की टीम अपने साथ ले गई।
डाटा एंट्री ऑपरेटर और बीईओ पर शिक्षक मनिभूषण कुमार से पेमेंट के नाम पर अवैध राशि मांगने का आरोप है। निगरानी की इस कार्रवाई के बाद जिले के शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है।मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक मनि भूषन कुमार का किसी मद के पैसा रिलीज़ करना था, जिसको लेकर बी ई ओ और डेटा ऑपरेटर ने मिलकर उनसे
पैसे की डिमांड किया था जिसके बाद शिक्षक ने निगरानी का दरवाज़ा खटखटाया और टीम से मिल कर घूसखोर पदाधिकारी को पकड़ने की योजना बनाया,निगरानी ने जाल विछा कर बीईओ कार्यालय पहुंचा, जहां बीईओ को शक्त हुआ तो वह भाग निकला जबकि निगरानी की टिम दस हज़ार रुपये घूस लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया , निगरानी की टीम डेटा ऑपरेटर को अपने साथ लेकर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गई है।
शराब की भठ्ठी नष्ट कर सात को पकड़ा, शराब भी जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर, मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी-06 के समीप पासवान टोला में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान घर में चोरी-छिपे बनायी जा रही चुलाई शराब की भट्ठी को पकड़ा गया। सभी भट्ठी को नष्ट कर दिया गया। 100 लीटर से अधिक जावा महुआ का तैयार घोल व 25 लीटर से अधिक देसी शराब भी जब्त की गई। इसके अलावा देसी व चुलाई शराब बनाने की सामग्री को भी पुलिस ने बरामद किया है। शराब का सेवन करने व बेचने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को पकड़ा है। थानेदार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है।
यह भी पढ़े
पंजाब से पटना तक हथियारों का खेल, पटना पुलिस ने जसकरण को दबोचा, 5 अपराधी गिरफ्तार
गौरा थानान्तर्गत चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
मधुबनी में 121.68 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार:SSB और पुलिस का जॉइंट एक्शन
186.6 ली0 देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 05 मोटरसाइकिल जप्त
छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स
बिहार के बेगूसराय-छपरा सहित 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल
क्या अमेरिका ने नेपाल में बगावत का आंदोलन भड़काया था ?