श्रीकृष्ण हाई स्कूल कैलगढ़ में आयोजित हुआ शिक्षा संवाद कार्यक्रम

श्रीकृष्ण हाई स्कूल कैलगढ़ में आयोजित हुआ शिक्षा संवाद कार्यक्रम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज,कैलगढ़ में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन एचएम लीलावती कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस कार्यकम में सतौर मुख्य अतिथि जिला स्तरीय पदाधिकारी शाहिद मोमिन ने शिक्षा संवाद के तहत बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए बच्चों के पढ़ते वक्त तो उन्हें संसाधनयुक्त करती ही है, पूरी शिक्षण अवधि में शिक्षा संबंधित योजनाओं का लाभ देती है।

ताकि बच्चे पढ़ाई को जारी रखते हुए अपनी प्राप्त कर सकें। मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना और मुख्यमंत्री पोशाक योजना सबसे चर्चित हैं।वहीं सरकार टेक्निकल स्टडी और व्यावसायिक कोर्स के लिए बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिये उन्हें मुकाम तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है। जबकि बीआरपी विक्रमा प्रसाद ने कहा कि कोई बच्चा नहीं कह सकता है कि वह सुविधाओं के अभाव में शिक्षा से वंचित रह गया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा संबंधित छात्र-कल्याण की योजनाओं के लाभ के लिए अभिभावकों को जागरूक और सजग रहना होगा। प्रधानाध्यापिका श्रीमति लीलावती कुमारी ने शिक्षा विभाग की तमाम लोककल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को लाभान्वित करने के लिए शिक्षक , छात्र और अभिभावकों को आगे आना होगा।

इस मौके पर शिक्षक सत्येन्द्र तिवारी, राजेश पंडित, सतानंद प्रसाद, कुमारी अन्नू, प्रेम कुमार शर्मा, उपेन्द्र कुमार, अमरजीत कुमार, उपेंद्र प्रसाद, प्रेमचंद दास, विनोद चौधरी, गुफरान अली, रेयाज अहमद, विजय कुमार, रश्मि रानी, शुभम कुमारी, सुबास कुमार राम, नागेन्द्र कुमार बैठा, राजेन्द्र सिहं शारदा कुमारी सहित बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक मौजूद थे।वहीं बड़हरिया के शीतल प्रसाद उच्णतर माध्यमिक विद्यालय भीमपुर,उच्णतर विद्यालय हथिगाईं आदि में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।

यह भी पढ़े

सीतामढ़ी की बेटी श्वेता सुमन ने बीपीएससी परीक्षा में पहले प्रयास में ही158 रैंक प्राप्त कर अपने जिला का मान बढ़ाया

बलिदान के मिशाल थे गुरुगोविंद साहब

मर्यादा पुरुषोत्तम से कैसे जुड़ सकती है राजनीति?

मालदीव में क्यों रहती है भारतीय सेना?

सीवान के 10 सीएचओ को परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

अगले सप्ताह से नप के सभी वार्डों में चलाया जाएगा फाइलेरिया के प्रति जागरूकता अभियान: चेयरमैन

सूर्य नारायण ट्रस्ट के सौजन्य से कंबल वितरण एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

मशरक के जदयू नगर पंचायत अध्यक्ष मारपीट के मामले में गिरफ्तार , भेजें गये जेल

Leave a Reply

error: Content is protected !!