कस्बा रामकोट सहित क्षेत्र भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद-उल-अजहा

कस्बा रामकोट सहित क्षेत्र भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद-उल-अजहा

 

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रियासत अली सिद्दीकी, रामकोट-सीतापुर (यूपी):

 

कस्बा रामकोट सहित क्षेत्र भर में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा (बकराईद) का त्योहार मनाया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ईदगाहो, मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रही। लोगों ने घरों में बकरों की कुर्बानियां दी। क्षेत्र की सभी मस्जिदों, ईदगाहो में अलग-अलग समय में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। मस्जिदों में सुबह 5:45 बजे से नमाज अदा करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया था, जो 8:30 बजे तक चला। कस्बे की जामा मस्जिद में कारी असलम कुरैशी ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई। रामकोट कस्बे की ईदगाह में हाफिज आरिफ की ओर से ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई गई। नमाज़ के बाद अमन-ओ-अमान भाईचारे, प्यार मोहब्बत, मुल्क में अमन व शांति, रहमत वाली बारिश के लिए खुसुसी दुआ कराई गई।

नमाज से पहले मौलाना ने बयान किया। मौलाना ने अपने खिताब मे कुर्बानी की फजीलत पर रोशनी डालते हुए कहा कि ये हमारे नबी की सुन्नत है। कुर्बानी के जरिये हम मोला से करीब होते हैं। नमाज बाद खुतबा हाफिज आरिफ ने दिया। उसके बाद मुल्क मे अमन पसन्दी और अच्छे मौसम की रब के हुजूर मे दुआ करायी। लोगों ने घरों में ही बकरों की कुर्बानियां दी। घरों की साफ-सफाई कर सेवई और पकवान बनाए। प्रभारी निरीक्षक रामकोट सुरेश पटेल, मय फोर्स के साथ लगातार क्षेत्र में घूम कर जायजा लेते रहे।

नए कपड़ों में इत्र की खुशबू बिखेरते बच्चें, युवा और बुजुर्गों में गजब का उत्साह देखा गया। नमाज अदा होते ही बधाइयों और मंह मीठा कराने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

रोज खाली रहने वाला रामकोट क़स्बे का ईदगाह शनिवार को पूरी तरह से भरा नजर आया। नमाज के समय से पहले ही लोग ईदगाह पहुंचने लगे थे। ईदगाह परिसर में मौजूद ग्राम प्रधान रामनिवास पप्पू वर्मा, आदि ने लोगों को गले लगाकर ईद-उल-अजहा की बधाई दी।

यह भी पढ़ें

“किसानों की आय बढ़ाना, खेती की लागत कम करना, बीज से लेकर बाज़ार तक किसानों को आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है” – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नारी शक्ति के लिए नई गति, महिला सशक्तिकरण के 11 वर्ष

डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं में बिहार देश में अव्वल; 90% से अधिक स्वास्थ्य संस्थान हुए लगभग पेपरलेस

स्वर्ण आयोग के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री का मशरक में हुआ भव्य स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!