नक्सली संगठन जेजेएमपी के मुख्य कर्ता-धर्ता समेत आठ नक्सली गिरफ्तार, इन मामलों में थी पुलिस को तलाश

नक्सली संगठन जेजेएमपी के मुख्य कर्ता-धर्ता समेत आठ नक्सली गिरफ्तार, इन मामलों में थी पुलिस को तलाश

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद की पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा स्पेशल ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के आठ बड़े नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र और अन्य सामान भी बरामद किया है।

गिरफ्तार नक्सलियों में ये हैं शामिल औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस और एसटीएफ द्वारा मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई की गई। इसमें नक्सली संगठन जेजेएमपी के आठ बड़े नक्सलियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र और अन्य चीजें बरामद की हैं।गिरफ्तार नक्सलियों में नबीनगर के माली थाना क्षेत्र के बेला खैरा निवासी बलि राम, बैरिया निवासी कृष्णा पाल, बीरबल बिगहा निवासी मिथलेश यादव, टंडवा थाना के पछियारी बेनी निवासी नरेश राम, झारखंड के पलामू जिले के जपला थाना के चंद्रगार निवासी छोटू सिंह, नबीनगर थाना के नावाडीह बड़ैन निवासी मिथलेश कुमार सिंह, कुड़वां-अंकोरहा निवासी छोटन कुमार और जसोईयां-मिर्जापुर निवासी लल्लू सिंह शामिल हैं खुफिया इनपुट पर हुई गिरफ्तारी नक्सलियों की गिरफ्तारी औरंगाबाद के माली और नबीनगर थाना क्षेत्र से की गई है और अवैध आग्नेयास्त्र भी बरामद किए गए।

 

उन्होंने बताया कि बलि राम झारखंड जन मुक्ति परिषद(जेजेएमपी) का मुख्य कर्ता-धर्ता है। उसके बेला खैरा स्थित घर से 315 बोर की तीन राइफल, एक थारनेट, एक देशी राइफल, 13 जिंदा गोली-कारतूस, एक वॉकी टॉकी, सात सेट चितकबरा वर्दी, एक टोपी, एक बेल्ट, एक बैग और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि एक दिन इन नक्सलियों में से तीन मिथलेश कुमार सिंह, छोटन कुमार और लल्लू सिंह को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इन तीनों की निशानदेही पर पांच और नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।

 

उत्तर कोयल नहर के निर्माण में लगी कंपनी के बेस कैंप पर किया था हमला उन्होंने बताया कि इन्हीं के समूह के एक दर्जन हथियारबंद नक्सलियों ने आठ मार्च को नबीनगर थाना क्षेत्र में कांडी के पास उत्तर कोयल नहर के निर्माण कार्य में लगी एक कंसट्रक्शन कंपनी के कैंप पर हमला कर मुंशी से लेवी की मांग की थी। लेवी न देने पर काम बंद कराने और जान मारने की भी धमकी दी थी। इस मामले को लेकर नबीनगर थाना में कांड संख्या 73/25 दर्ज किया गया था। भाकपा माओवादी के नाम पर मांगी थी लेवी एसपी ने बताया कि जेजेएमपी के नक्सलियों ने उत्तर कोयल नहर के निर्माण में लगी कंपनी से लेवी की मांग भाकपा (माओवादी) के कोयल सोन सबजोनल कमिटी तथा नक्सली नितेश के नाम पर की थी। इस मामले की जांच के दौरान एसटीएफ की विशेष टीम ने खुफिया इनपुट जुटाया।

 

इस दौरान तकनीकी विश्लेषण और आसूचना संकलन के आधार पर यह बात प्रकाश में आया कि ‘झारखंड जन मुक्ति परिषद’ (जेजेएमपी) के नक्सलियों के एक विशेष समूह द्वारा माओवादी के नाम पर इस करतूत को अंजाम दिया गया है। पूरी और ठोस जानकारी मिलने के बाद विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और औरंगाबाद जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई कर मामले में संलिप्त इन आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अवैध आग्नेयास्त्र भी बरामद किए। कृष्णा पाल और नरेश राम हिस्ट्रीशीटर उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में कृष्णा पाल और नरेश राम हिस्ट्रीशीटर हैं। दोनों के खिलाफ औरंगाबाद जिले में पूर्व से कई नक्सली कांड दर्ज हैं, जिनमें आरोपपत्र समर्पित हैं। इसके अलावा पुलिस अन्य गिरफ्तार नक्सलियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। झारखंड से भी इनके आपराधिक इतिहास के बारे में सूचना इकट्ठी की जा रही है।

 

यह भी पढ़े

सीवान की खबरें : भागर हाई स्‍कूल में बन रहे खेल मैदान की अधिकारियों ने किया जांच

Raghunathpur: विकास कुमार ने  इंटर विज्ञान की परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर किया नाम रौशन 

एक ही दिन दो अलग-अलग लड़कियों से शादी,  सुबह गर्लफ्रेंड संग से कोर्ट मैरिज, रात में फैमिली की पसंद की दुल्हन के साथ लिए फेरे

मेरठ जैसी एक और घटना… बस किरदार बदल गए?

बेचारा पति’ बोला- तुम अपने प्यार संग जाओ, बच्चों को मैं पाल लूंगा

दिल्ली में “हिंदुस्तान टाइम्स” की महिला रिपोर्टर की स्तन दबाने के विरोध में  मीडिया का प्रदर्शन

सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना ने किया हमला

कुशीनगर में हुए सड़क दुर्घटना में डॉक्टर पिता, शिक्षक पुत्र की मौत, रघुनाथपुर में पसरा मातम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!