एकमा विधायक धूमल सिंह ने गौसपुर सहित विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण

एकमा विधायक धूमल सिंह ने गौसपुर सहित विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण

शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर जताया संतोष

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

मध्याह्न भोजन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, स्वयं करेंगे गुणवत्ता की जांच : धूमल सिंह

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा (सारण)।

सारण जिला के एकमा विधायक मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ धूमल सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में अपराह्न लगभग 3:50 बजे वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर परिसर पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान विधायक श्री सिंह ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर के प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी तथा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद तौकीर अंसारी से विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों की संख्या की जानकारी ली। हालांकि कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों की उपस्थिति पर प्रतिबंध लगाया गया है।

वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित कुल आठ शिक्षक-शिक्षिकाएं, तालिमी मरकज के एक शिक्षक राज मोहम्मद अंसारी तथा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुल 20 शिक्षक-शिक्षिकाएं शत-प्रतिशत मौजूद रहे। सभी शिक्षकों की पूर्ण उपस्थिति देखकर विधायक ने संतोष व्यक्त किया। इसके पूर्व विधायक श्री सिंह ने अलख नारायण सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय एकमा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

मध्याह्न भोजन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, स्वयं करेंगे गुणवत्ता की जांच : विधायक

निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में एनजीओ के माध्यम से परोसे जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई स्थानों से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि भोजन की गुणवत्ता सही नहीं होने के कारण बच्चे उसे खाने से परहेज कर रहे हैं। विधायक ने स्पष्ट किया कि सर्दी कम होने के बाद जैसे ही विद्यालय बच्चों के लिए नियमित रूप से खुलेंगे, वे स्वयं स्कूलों में पहुंचकर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच करेंगे। यदि जांच के दौरान भोजन मानक के अनुरूप नहीं पाया गया तो संबंधित एनजीओ की संविदा निरस्त करने के साथ उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर एकमा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बच्चा सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुदामा तिवारी, राजेश सिंह, प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी, मोहम्मद तौकीर अंसारी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं दिग्विजय कुमार गुप्ता, योगेश कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांझी, अंजू कुमारी, सोनाली नंदा, सनोज कुमार, ओमप्रकाश सिंह, रंजीत कुमार, जुली कुमारी, रंजन कुमार, अमित कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें :  कुशहर बालू मंडी के पास 242 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत

विश्व हिंदी दिवस और वेनेजुएला संकट

भाषाई सौहार्दता के परिप्रेक्ष्य में भारतीय भाषाओं की महत्ता

ड्रग्स के खिलाफ 31 मार्च से चलेगा तीन साल का राष्ट्रव्यापी अभियान

चुनाव आयोग ने नहीं मानी ममता बनर्जी की बात,क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!