सेवानिवृत्त शिक्षक लाल बाबू सिंह के निधन पर एकमा के शिक्षकों ने जताया शोक
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, एकमा, छपरा (बिहार):
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, एकमा से सेवानिवृत्त व मांझी प्रखंड के सलेमपुर निवासी शिक्षक लाल बाबू सिंह के निधन पर एकमा प्रखंड व नगर क्षेत्र के शिक्षकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। शिक्षकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए समाजसेवा व शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
शोक संवेदना प्रकट करने वालों में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, कृष्ण भगवान यादव, मोहम्मद तौकीर अंसारी, मंजीत कुमार तिवारी, अनिल कुमार सिंह, डॉ. शशिभूषण शाही, कुमार रश्मि रंजन, दीपक कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, कमल कुमार सिंह, संजय भारती, छविनाथ मांझी, योगेश कुमार सिंह, अनीता पांडेय, अंजू कुमारी, शैलेश कुमार सिंह, भरत कुमार सिंह, सोनू सिंह, विनय सिंह मंटू, हेम नारायण राम, लाल प्रसाद, संजय साह सहित कई अन्य शिक्षक शामिल रहे।
सभी ने कहा है कि स्व. लाल बाबू सिंह न सिर्फ एक समर्पित शिक्षक थे, बल्कि समाज सेवा में भी उनकी सक्रिय भागीदारी थी, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
शिक्षक व समाजसेवी लाल बाबू सिंह का निधन, डुमाईगढ़ घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, एकमा, छपरा (बिहार):
सारण जिला के मांझी प्रखंड के सलेमपुर गांव निवासी अवकाशप्राप्त शिक्षक व समाजसेवी लाल बाबू सिंह का बीती रात 85 वर्ष की उम्र में हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वे पिछले एक वर्ष से अस्वस्थ चल रहे थे। वर्ष 2000 में उन्होंने एकमा मिडिल स्कूल से सेवानिवृत्ति ली थी।
शनिवार को डुमाईगढ़ स्थित सरयू नदी के घाट पर उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र रविंद्र सिंह ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर उनके पुत्र हरेंद्र सिंह के साथ-साथ छपरा के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन सिंह, मुकुल कुमार व अन्य परिजन उपस्थित रहे।
स्व. सिंह ने अपने पीछे भरा-पूरा परिवार व समाजसेवा की समृद्ध स्मृतियां छोड़ी हैं। उनकी अंतिम यात्रा में बजरंग दल के प्रदेश संयोजक राहुल मेहता, आरएसएस के जिला कार्यवाह महेश जी, नगर कार्यवाह राहुल जी, सीपीएस के संचालक हरेन्द्र सिंह, पूर्व उप प्रमुख रामकृष्ण सिंह, पूर्व मुखिया मंटू सिंह, शिक्षक उमेश सिंह, प्रो. ओम प्रकाश सिंह, प्रो. अर्जुन यादव, विजय सिंह, अजय सिंह, राम नारायण सिंह, धनंजय दुबे, सत्येंद्र सिंह, अरुण सिंह, भूपेंद्र सिंह, कवि-शिक्षक बिजेंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार व ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों ने दी तैयब हुसैन पीड़ित को भावभीनी श्रद्धांजलि
मशरक की खबरें :* मशाल प्रतियोगिता का समापन, छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
मेधा पब्लिक स्कूल के सभी छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में गाड़ा झंडा!
सारण जिला के जलालपुर में दस वर्षीय बच्ची के साथ पांच युवकों ने गैंग रेप कर हत्या कर दिया
Raghunathpur: संकुल स्तरीय मशाल-2024 खेल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक हुआ समापन
सीवान की खबरें : विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया
बिहार में CO ऑफिस का घूसखोर डाटा ऑपरेटर गिरफ्तार
सीवान में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, राइस मिल से लौटते समय हादसा