बड़हरिया में डंपर से कुचलने से वृद्ध की मौत,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान। सीवान जिला बड़हरिया थाना क्षेत्र के नरहरपुर में बंगरा- सीवान मुख्यमार्ग पर टुनटुन मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम डंपर की चपेट में आने से वृद्ध घायल हो गया। जानकारी के अनुसार घायल वृद्ध बड़हरिया थाना क्षेत्र के नरहरपुर निवासी स्व मुखी मांझी के एकलौता पुत्र 60 वर्ष जयनारायण मांझी बताया जाता है।
बताया जाता है कि जय नारायण मांझी सोमवार को ज्ञानी मोड़ से बाजार कर अपने घर नरहरपुर लौट रहे थे तब तक बंगरा- सीवान मुख्यमार्ग के टुनटुन मोड़ के समीप अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से घायल हो गया था। आनन-फानन में ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचाया।
जहां घायल की स्थिति को चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर जाते समय रास्ते में जयनारायणा मांझी की मौत हो गई। आपको बताया जात है कि जयनारायण मांझी के एक पुत्री है। मंगलवार की सुबह परिजनों और मुखिया प्रतिनिधि के फोन के माध्यम से थाना को सूचना दी गयी।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, एएसआई राजकुमार कश्यप, पीएसआई सोनम कुमारी आदि दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे मे पंचनामा बनवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया। घर परिजनों को खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि जयनारायण मांझी खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। ग्रामीणों ने बताया कि चालक शराब के नशे में धुत था। तभी ये एक्सीडेंट हुआ है। इधर इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़े
दरौली के अमरपुर में एक अधेड़ महिला की गला रेत कर हत्या
सीवान के दरौली में कार्तिक पूर्णिमा पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान
सोनपुर मेला के दौरान बेरोजगारों को रोजगार दिए जाएंगे
यूपी के एक ठेकेदार को फेसबुक पर बिहार की एक लड़की से प्यार हो गया
CoP27: जलवायु परिवर्तन रोकने में नाकाम क्यों हो रहे हैं, सभी देश ?
बीच बाजार युवक को सरेआम घोंपा चाकू
‘अनंत किला’ फतह करने में चूक गई भाजपा,क्यों ?
मक्का के भुट्टा खाने के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, एक बार जरूर पढ़े