बीच बाजार युवक को सरेआम घोंपा चाकू

बीच बाजार युवक को सरेआम घोंपा चाकू

ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

 

ओवरटेक करने के दौरान दो बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में अपराध लगातार चरम पर है। अपराधियों के जेहन से कानून का भय निकल गया है। जब चाहे जहां अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही एक ताजा मामला सीवान शहर के स्टेशन के समीप से आया है जहां सोमवार को।दोपहर करीब 2:30 बजे पैसों की लेन-देन में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। अपराधियों ने युवक के पेट में एक दो बार नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक बार लगातार चाकू से लगातार हमला किया।

जिसके बाद युवक की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। चाकू की घटना में गंभीर रूप से घायल शख्स की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता टोला गांव निवासी मसलउद्दीन का 32 वर्षीय पुत्र सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। घटना के बाद सद्दाम को स्थानीय लोगों के द्वारा सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

दरअसल घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि हम सीवान रेलवे स्टेशन के पीछे मंदिर में बैठे हुए थे। तभी दो युवक उनके पास पहुँचे और पांच हजार रुपये मांगने लगे। जब उन्होंने पूछा कि कैसा पैसा मैं आप दोनों को तो पहचानता भी नहीं हूं। इतने में दोनों अज्ञात अपराधियों ने उसके पेट में अंधाधुन चाकू से जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया। घटना के बाद वह भागने लगे जिसके आसपास के लोगों के शोरगुल के आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंच गई इसके बाद एक अपराधी को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

तीन दिन से ढूढ रहे थे आज मिला तो बोले 5000 दो नहीं तो मार देंगे।

सीवान सदर अस्पताल में इलाज करा रहे युवक ने बताया कि दोनों अपराधी चाकू लेकर उन्हें ढूंढते हुए मंदिर के पास पहुंचे और कहा कि 3 दिन से ढूंढ रहा हूं मेरा 5000 हजार रुपये दो कहते हुए चाकू घोंप दिया। इधर घटना के संबंध में नगर थाने की पुलिस का कहना है कि एक अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

सीवान में एक मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक अपने घर से मजदूरी करने के लिए निकला था। घटना मुफ्फसिल थाना के पकवलिया ढाला के समीप की है। वहीं हादसे में मृतक की पहचान सीवान सदर निवासी शिव वचन राम का 28 वर्षीय पुत्र उपेंद्र राम के रूप में हुई है।

परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था मृतक

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक राज मिस्त्री का काम करता था। सोमवार की सुबह वह अपने घर से निकला था। इसी दौरान मुफ्फसिल थाना के पकवलिया ढाला के पूर्वी छोड़ पर आ रही एक ट्रेन के चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने के बाद मजदूर कुछ दूर जाकर गिरा।

इधर घटना के बाद राहगीर और जीआरपी की मदद से उसे उठाकर आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें की मजदूर की मौत की सुचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत हो जाने के बाद परिवार पर बड़ा संकट आ गया है

गंगा स्नान करने निकला था घर से

सीवान सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुँचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मजदूर ड्यूटी पर जाने से पूर्व परिवार वालों को यह कहके निकला था कि शाम को वापसी के बाद सभी परिवार सोनपुर गंगा स्नान करने के लिए चलेंगे, लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गई।

ओवरटेक करने के दौरान दो बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर

सीवान के मैरवा गुठनी मुख्य मार्ग के बभनौली चट्टी के समीप रविवार की रात करीब 10 बजे ओवरटेक करने के दौरान दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है।

ओवरटेक करने के कारण हुआ हादसा

वहीं घायलों की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के बड़का मांझा गांव निवासी सुदर्शन राम का 50 वर्षीय पुत्र रवीन्द्र राम, सुदर्शन राम का 26 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और सुदर्शन राम के 45 वर्षीय पत्नी सरिता देवी वहीं दूसरे बाइक पर सवार कसेरा टोला निवासी बब्लू प्रसाद का 27 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दंपति और पुत्र एक ही बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के यहां शादी समारोह के लिए निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार युवकों ने उनका पीछा कर ट्रक के सामने से ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिया, जिसके बाद बाइक सवार अनियंत्रित होकर दूसरे बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद दोनों बाइक पर सवार कुल 4 लोग बीच सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उठाकर आनन-फानन में मैरवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घटना के बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों को सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।

बताते चलें कि इस हादसे में महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है जबकि तीन लोगों का स्थिति सामान्य बताया जा रहा है। इधर हादसे के बाद मौके पर ही दोनों बाइक सवारों के बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मैरवा थाने की पुलिस ने दोनों छतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने लाई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!