विशुनपुरा कला में जन सुराज पार्टी की समीक्षा बैठक में चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

एकमा विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुरा कला गांव में रविवार को जन सुराज पार्टी की विगत दिनों संपन्न हुई विधानसभा चुनावों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य पिछले चुनावों के अनुभवों की समीक्षा कर संगठनात्मक मजबूती व आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श करना रहा।
बैठक में जन सुराज पार्टी नेता विकास कुमार सिंह के साथ पार्टी के शीर्ष कमान द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक संतोष कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य नगरनारायण कुशवाहा, सारण जिला अध्यक्ष बच्चा राय, एकमा विधानसभा प्रभारी असरफ रजा खान, अभिषेक महराज, महासचिव संजय सिंह, लहलादपुर प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में प्रखंड, पंचायत व बूथ स्तर के पदाधिकारी शामिल रहे।
बैठक के दौरान सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर विगत विधानसभा चुनावों को लेकर अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने संगठन की मजबूती, जनसंपर्क की स्थिति, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका और चुनावी परिणामों के कारणों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही भविष्य में संगठन को और सशक्त बनाने, जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने तथा आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करने पर जोर दिया गया।
नेताओं ने कहा कि समीक्षा बैठक का उद्देश्य केवल पिछली कमियों की पहचान करना नहीं, बल्कि उनसे सीख लेकर आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करना है। बैठक में संगठनात्मक एकता व अनुशासन को मजबूत करने का संकल्प भी लिया गया।
बैठक का समापन पार्टी के विस्तार व जन सुराज के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने के आह्वान के साथ किया गया।
यह भी पढ़ें
केरल के पंचायत चुनाव में भाजपा जीता,कैसे?
मेसी के इवेंट में क्यों हुई अफरा-तफरी?
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राज कुमार गोयल देश के अगले मुख्य सूचना आयुक्त होंगे


