आंदर प्रखंड में दो दिनों तक रोटेशन पर चलेगी बिजली
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के आंदर प्रखंड के मीरपुर विद्युत शक्ति उपकेन्द्र में बिजली 5 MVA की जगह 10 MVA का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य किया जा रहा है।
इस कारण मीरपुर पॉवर हाउस के आंदर फीडर बेलही फीडर और सहसराव फीडर को रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की जाएगी ।
कनीय विद्युत अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि 10 MVA के ट्रांसफार्मर लगने के कारण 28 और 29 अगस्त को का रोटेशन पर आपूर्ति दी जाएगी। वहीं हैं उसके बाद निरंतर सप्लाई की जाएगी ।
अत्यधिक भार होने के कारण पूर्व में लगे 5MVA के ट्रांसफार्मर से आपूर्ति देने में समस्या थी। कनीय अभियंता ने लोगो से अपील किया कि दो दिन तक बिजली कटौती के दौरान संयम बनाए रखें ।
यह भी पढ़े
वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी में जुटे एकमा विधायक
मशरक की खबरें : सड़क का अतिक्रमण सड़क जाम और दुर्घटना का मुख्य कारण
निगरानी की टीम ने घुसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को किया गिरफ्तार
भाषण में आर.एस.एस के निहितार्थ
देश के लिए धर्म या जाति व वंशवाद की राजनीति घातक
राहुल गाँधी ने बिहार और उसके लोगों को “गाली” देने वाले लोगों को इकट्ठा किया है-गिरिराज सिंह