एलोफिक ट्रस्ट ने वंचित विद्यार्थियों को वितरित की पुस्तकें

एलोफिक ट्रस्ट ने वंचित विद्यार्थियों को वितरित की पुस्तकें

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को सशक्त एवं शिक्षित बनाने के उद्देश्य से बी भगवान सिंह एलोफिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने एलोफिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से उत्सव फाउंडेशन में पढ़ रहे विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की। यह विद्यार्थी न केवल जरूरतमंद हैं, बल्कि मेधावी भी हैं। यह पुस्तकें उनका जीवन बदलने में सार्थक साबित होंगी।एलोफिक इंडस्ट्रीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलेश कौल ने इस अवसर पर कहा कि उत्सव फाउंडेशन वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इन पुस्तकों से उनमें पढ़ने और आगे बढ़ने की ललक पैदा होगी। उन्होंने कहा कि उत्सव फाउंडेशन इन विद्यार्थियों सुनहरा भविष्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ा रहा है।

एलोफिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एम.बी. साहनी ने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा और उत्थान में निवेश करने से बेहतर समाज को कुछ देने का कोई तरीका नहीं है। यह युवा ही हमारे देश का सच्चा भविष्य हैं। उपाध्यक्ष के.डी. साहनी ने कहा कि स्वतंत्रता की ओर उनकी यात्रा में इन बच्चों का समर्थन करके, हम न केवल व्यक्तियों की मदद कर रहे हैं बल्कि हम उन्हें अपने समुदायों का उत्थान करने और राष्ट्र के विकास में सार्थक योगदान देने में सक्षम बना रहे हैं।

उत्सव फाउंडेशन ने एलोफिक इंडस्ट्रीज और एलोफिक चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और भविष्य में यह सहयोग बनाए रखने की कामना की। उत्सव फाउंडेशन ने एलोफिक इंडस्ट्रीज के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। उत्सव फाउंडेशन के अधिकारी वीरेंद्र ठाकुर ने विश्वास व्यक्त किया कि एलोफिक ट्रस्ट छात्रों का सहयोग करना जारी रखेगा और वह इस सहयोग को सार्थक बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!