बी एस टी ए राज्य संघ के चुनाव में  वोट चतुर्वेदी एवं संजय कुमार के पक्ष में उतरे नियोजित शिक्षक

बी एस टी ए राज्य संघ के चुनाव में  वोट चतुर्वेदी एवं संजय कुमार के पक्ष में उतरे नियोजित शिक्षक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

संजय यादव और भोट चतुर्वेदी के पक्ष में गजब की लहर

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


बी एस टी ए राज्य संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय कुमार एवं महासचिव पद के प्रत्याशी वोट चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता महासचिव पद के प्रत्याशी भोट चतुर्वेदी ने की । वोट चतुर्वेदी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि पूरे बिहार में एक परिवर्तन की बयार बह रही है।

इस परिवर्तन की बयार में सभी लोग सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों से काफी खफा दिखाई दे रहे हैं। शिक्षक नेता सुनील यादव ने बताया कि निश्चित रूप से सभी इस परिवर्तन के दौर में हम सभी का साथ देने के लिए बिहार के सभी शिक्षक तैयार नजर आ रहे हैं । शिक्षक नेता सुजीत कुमार ने बताया कि बिहार के शिक्षकों का एक ही फरमान है कि इस बार हर हाल में 40 साल के सत्ता पर बैठे सत्तासीन लोगों को कुर्सी से बेदखल करने के लिए हम सभी को चट्टानी एकता का परिचय देते हुए वोट चतुर्वेदी एवं संजय कुमार के समर्थित पैनल को वोट देना होगा ।कई जिलों के प्रमुख शिक्षक नेताओं ने बताया कि नामांकन के 1 दिन पूर्व तीसरे पैनल के लोग बैठकर सर्वसम्मति से भोट चतुर्वेदी और संजय कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही गई रात 11:00 बजे तक पैनल तैयार होने के उपरांत तीसरे पैनल के लोग सत्तासीन महासचिव के बुलाने पर रातों-रात संघ भवन पहुंचने के बाद पलटी मार गए।

नामांकन के दिन संघ भवन पहुंचे कुछ नेताओं के द्वारा महासचिव के साथ सांठगांठ करने के उपरांत तीसरे पैनल की घोषणा कर दी जाती है । आनन-फानन में जब उम्मीदवार नहीं मिलता है तो एक ही समाज के लोगों को प्रत्येक पद पर उम्मीदवारी बना देना कहीं से किसी शिक्षक को यह बातें पच नहीं रही है पूरे बिहार के शिक्षक यह बात जान गए हैं तीसरा पैनल वोट कटवा पैनल है इसलिए हमारी लड़ाई सत्ता पक्ष से है।

पूरे बिहार के शिक्षक हमारे साथ गोल बंद हो चुके हैं बैठक में मुख्य रूप से महासचिव पद के प्रत्याशी वोट चतुर्वेदी मनोरंजन कुमार सुनील कुमार अजय कुमार ठाकुर, मोहम्मद नजरुल हसन जयप्रकाश सागर डॉ रामेंद्र प्रसाद मोहम्मद नूर आलम मणिकांत सिरमौर धीरेंद्र कुमार इंद्रदेव प्रसाद नंद कुमार मिश्रा मनोरंजन कुमार मनोज सिंह सुजीत कुमार विकास पाण्डेय उत्तम कुमार आशुतोष कुमार जितेंद्र राम आफताब आलम विकास कुमार अनिल कुमार मंडल आशुतोष कुमार शर्मा गणेश सिंह आदि कई शिक्षक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

भगवान शनि देव का मूर्ति स्थापना के साथ अखंड अष्टयाम का समापन

सीवान-गोपालगंज एनएच 531 पर 20 से अधिक निजी बसों का परिचालन ठप,क्यों?

2 फ़रवरी को जदयू सभी प्रखंडो में मनायेगा बिहार” लेलिन “अमर शहीद जगदेव बाबू की जयंती

सीवान में पचरुखी BDO की गाड़ी में शराब पीकर सोया सरकारी चालक

Leave a Reply

error: Content is protected !!