सीवान में हत्या के आरोपी और पुलिस में मुठभेड़:पुलिस को देख आरोपी ने की फायरिंग

सीवान में हत्या के आरोपी और पुलिस में मुठभेड़:पुलिस को देख आरोपी ने की फायरिंग

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पैर में मारी गोली

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मतनपुरा गांव में रविवार के अहले सुबह पुलिस और हत्या के मामले का आरोपी धर्मेंद्र राय के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से धर्मेंद्र घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।विशेष जांच दल (एसआईटी) और भगवानपुर हाट थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि 2021 के हत्या मामले का आरोपी धर्मेंद्र राय गांव में छिपा हुआ है।

इसी आधार पर पुलिस की टीम रात में छापेमारी के लिए मतनपुरा गांव पहुंची। पुलिस को देखते ही धर्मेंद्र ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें धर्मेंद्र के बाएं पैर में गोली लग गई।सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि धर्मेंद्र राय 2021 में हुई एक हत्या का आरोपी था और लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस को लगातार उसकी तलाश थी।

सूचना मिलते ही टीम ने कार्रवाई की, लेकिन धर्मेंद्र ने अचानक गोली चला दी। पुलिस ने मजबूरी में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह घायल होकर धर दबोचा गया। मौके से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।महाराजगंज एसडीपीओ अमन कुमार ने कहा कि धर्मेंद्र काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। गिरफ्तारी के लिए टीम पहुंची तो उसने गोलीबारी कर दी।

हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया और आरोपी को जख्मी हालत में काबू में ले लिया गया। बथान से 1KM दूर पुलिस ने मारी गोली इधर, घटना के बाद धर्मेंद्र के परिजनों ने अलग दावा किया है। उनका कहना है कि धर्मेंद्र गांव के बथान पर सो रहा था। देर रात करीब 2 बजे पुलिस पहुंची और उसे उठा ले गई।

परिजनों के अनुसार, कुछ देर बाद जानकारी मिली कि बथान से लगभग एक किलोमीटर दूर पुलिस ने उसे गोली मारी है,फिलहाल धर्मेंद्र का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस की कड़ी निगरानी में उसे रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि इलाज के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़े

बिहार के एक और इंजीनियर के ठिकानों पर छापा, निगरानी की टीम ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

कुख्यात नक्सली उमेश यादव गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस कर रही थी तलाश

जमुई में   पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 411 किलो गांजा और 70 लाख कैश बरामद ; तीन तस्कर गिरफ्तार

गया में Bihar Police और STF की बड़ी कामयाबी, कुख्यात महिला नक्सली गिरफ्तार

सीवान: माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की मृत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च

बगौरा लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में “राष्ट्रीय खेल दिवस” पर हुआ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।

तेजस्वी-राहुल की वोट अधिकार यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!