नट गैंग और बिहार पुलिस के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी को लगी गोली; जानिए पूरा मामला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में एक के बाद एक अपराधियों का एनकाउंटर किया जा रहा है. पटना के बाद अब गोपालगंज में सुबह-सुबह कुख्यात अपराधी का पुलिस ने एनकाउंटर किया. शनिवार की सुबह गोपालगंज जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें कुख्यात नट गिरोह के 25 हजार के ईनामी अपराधी को गोली है. वहीं, पैर में दो गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास की है.बिहार के साथ यूपी में भी कई मामले दर्ज बता दें कि, जख्मी अपराधी का नाम अजय नट है, जो सारण के दाऊदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिंदु टोली गांव निवासी रामनाथ नट का बेटा है. एसपी अवधेश दीक्षित के मुताबिक, गिरफ्तार अजय नट पर गोपालगंज, सीवान, सारण के अलावा यूपी में भी 30 से 35 लूट, छिनतई और हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तारी के बाद अपराधी को लाई थी पुलिस बताया जा रहा है कि, मीरगंज थाने की पुलिस अजय नट की गिरफ्तारी के बाद उसे लेकर हथियार बरामदगी के लिए जा रही थी. इसी दौरान जिगना ढाला के पास अजय नट ने छिपाए गए हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी. इधर से पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अजय नट को पैर में दो गोली लगी और मौके पर ही वह गिर गया.
नट गिरोह की तलाश में पुलिस गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित सदर अस्पताल में घायल अपराधी से पूछताछ करने पहुंचे. एसपी ने कहा कि, अजय नट को गोरखपुर से गिरफ्तारी के बाद गोपालगंज लाया गया था.
अजय नट को लेकर उसके निशानदेही पर हथियार बरामद करने पुलिस जिगना ढाला के पास पहुंची थी, जहां उसने हथियार से फायरिंग कर भागने की कोशिश की. फिलहाल, पुलिस टीम और एसटीएफ इस नट गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़े
नवगछिया थाना के एलटीएफ प्रभारी की मौत
गरखा में आपसी विवाद में घटित हत्याकांड के घटनास्थल का एसएसपी ने किया निरीक्षण
अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन, मुंगेर से चोरी हुई दो ट्रैक्टर को हाजीपुर से किया बरामद
कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक गिरफ्तार, जमीन कब्जा और अपहरण मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जैस्मीन अचानक एक्टिंग छोड़ कर क्यों हो गई अंडरग्राउंड?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पीसी मोदी होंगे चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी
प्रखंड संसाधन केंद्र एकमा में इको क्लब संचालन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित