पटना में पुलिस अपराधी के बीच मुठभेड़, गोली लगने से कुख्यात अपराधी राकेश घायल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

बिहार की राजधानी पटना में एनकाउंटर हुआ है। घटना पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव की है। यहां आज सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में पुलिस ने कुख्यात अपराधी राकेश कुमार के पैर में गोली मारी। गोली लगते ही राकेश कुमार जमीन पर गिर पड़ा। अपराधी राकेश कुमार को घायल अवस्था में तुरंत एम्स पटना में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस, अपराधी राकेश कुमार के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। बैंक कर्मी से रंगदारी मांग रहा था अपराधी राकेश कुमार मिली जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार मूल रूप से पिपरा थाना क्षेत्र के सहबजपुरा का रहने वाला है। पिछले कई दिनों से एक बैंक कर्मी से रंगदारी मांग रहा था। बैंक कर्मचारी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी।
इसके बाद पुलिस लगातार अपराधी राकेश कुमार की तलाश में थी। राकेश कुमार के पैर में लगी गोली इसी दौरान आज पुलिस को सूचना मिली कि राकेश कुमार मुरादपुर गांव में है। सूचना पर जब पुलिस टीम ने मुरादपुर में राकेश को पकड़ने की कोशिश की तो उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।
कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों बख्शा नहीं जाएगा: SSP पटना के एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन लगड़ा’ अभियान के तहत अपराधी राकेश कुमार को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि अपराध और रंगदारी मांगने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। शहर में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़े
बिहार में जदयू नेता की बेरहमी से हत्या, रात में सोते समय अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी
बगौरा के लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच बैग और कॉपी का वितरण
दीपावली यूनेस्को के अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में सम्मिलित
दाखिल–खारिज और परिमार्जन में हुई देरी तो निपटेंगे अधिकारी!


