नगर पंचायत एकमा बाजार में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, बदला बाजार व सड़क का स्वरूप

नगर पंचायत एकमा बाजार में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, बदला बाजार व सड़क का स्वरूप

अब आवागमन व सुगम व्यापार ककी होगी सुविधा

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

पूर्व घोषित तिथि व कार्रवाई के तहत नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र में वर्षों से बाजार की पहचान बने अतिक्रमण पर नगर पंचायत व प्रखंड सह अंचल प्रशासन ने पुलिस बल के सहयोग से सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की।

यह अभियान मंगलवार से प्रारंभ हुआ है, जिसे अगले कुछ दिनों में पूर्ण रूप से संपन्न करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन ब्लॉक रोड, स्टेशन रोड व परसागढ़ मोड़ पर सरकारी रास्तों, गलियों व नालों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने का कार्य शुरू कराया गया।

प्रशासन व पुलिस की रही सक्रिय भूमिका:

इस अभियान में नगर पंचायत एकमा बाजार के कार्यपालक पदाधिकारी रमण राज, जेई लालू कुमार, एकमा बीडीओ डॉ अरुण कुमार, अंचलाधिकारी अमलेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी रामप्रवेश साहू, थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह, राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार सिंह, अमीन संजीत कुमार, विभा कुमारी, सरोज कुमार, नपं कर्मी कमल किशोर, प्रवीण कुमार शर्मा के साथ एकमा थाना व छपरा मुख्यालय से आयी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ-साथ नगर पंचायत, प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी भी शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अतिक्रमणकारियों को समझाने-बुझाने में प्रशासनिक टीम की भूमिका सराहनीय रही।

 

नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रमण राज ने बताया कि पहले दिन ब्लॉक रोड, स्टेशन रोड व परसागढ़ मोड़ पर सरकारी रास्तों, गलियों व नालों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने का कार्य शुरू कराया गया है। अभियान के तहत अस्थायी दुकानें, टेंट, शेड आदि अन्य ढांचे हटाकर वर्षों से संकुचित हो चुके मार्गों को फिर से आवागमन योग्य बनाया जा रहा है। हालांकि पूर्व से दिए गए अल्टीमेटम के बाद अधिकांश दुकानदारों के द्वारा खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया कर लिया गया है। बावजूद इसके जहां पर अतिक्रमण रह गया था, उसे हटाने का काम बुलडोजर के माध्यम से मंगलवार को पूरे दिन अभियान चला कर किया गया।

अतिक्रमण हटने के बाद बाजार क्षेत्र में अब लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिल रही है। पहले जहां ग्राहकों को संकरी गलियों में जाम से दो-चार होना पड़ता था। परेशानी झेलनी पड़ती थी, वहीं अब ई-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा, दो पहिया वाहनों आदि का संचालन सहज हो गया है। इससे न सिर्फ खरीदारी आसान हुई है, बल्कि एंबुलेंस वाहन व अग्निशमन वाहन जैसी आपातकालीन सेवाओं को भी समय पर पहुंचने में मदद मिलेगी।

स्थानीय व्यापारियों ने सहयोग पूर्ण व्यवहार दिखाते हुए प्रशासन की इस पहल की सराहना की है। व्यापारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटने से दुकानों तक पहुंच सुगम हुई है, जिससे ग्राहकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, व्यापार को भी नई रफ्तार मिलेगी।

नगर पंचायत की ओर से बताया गया कि अतिक्रमण-मुक्त बाजार को स्थायी रूप से बनाए रखने की दिशा में ई-रिक्शा सेवा को सुव्यवस्थित करने की योजना भी तैयार की जा रही है। एकमा बाजार में आए इस बदलाव से स्थानीय लोगों को जाम-मुक्त व सुगम आवागमन का नया अनुभव मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े

 संजय सरावगी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भाजपा बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के सह संयोजक ने दी बधाई

समस्तीपुर बैंक लूट में एक लाख इनामी बैजनाथ राय 7 लाख के सोने के साथ गिरफ्तार, मुंबई से लौटा था घर

गोरखपुर: गोरखपुर के बड़े कारोबारी के चार ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

सिसवन की खबरें :   आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

राजद विधायक और सहयोगी पर करोड़ों की रंगदारी मांगने की FIR, संवेदक ने मांगी सुरक्षा

मधेपुरा में फर्जी निगरानी अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस बनकर करता था अवैध वसूली, फर्जी आईडी बरामद

कुख्यात अपराधकर्मी असलम अंसारी गिरफ्तार, अवैध हथियार एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

सेवानिवृत कार्यालय अधीक्षक का निधन, परिवार में शोक का माहौल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!