विद्युत ग्रिड का औचक निरीक्षण करने पहुंचे- ऊर्जा सचिव-सह- प्रभारी सचिव सिवान जिला मनोज कुमार सिंह
*सिवान नगर परिषद क्षेत्र के साथ-साथ जिले के सुदूर क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू ढंग से संचालित करें-प्रभारी सचिव, सिवान जिला*
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

ऊर्जा सचिव -सह- प्रभारी सचिव सिवान जिला श्री मनोज कुमार सिंह जिला पदाधिकारी, सिवान डॉ आदित्य प्रकाश के साथ विद्युत आपूर्ति के संबंध में मिल रही लगातार शिकायतों को देखते हुए विद्युत ग्रिड का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।
इस अवसर पर उनके द्वारा जिले में अनियमित विद्युत आपूर्ति किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई।
मौके पर मौजूद विद्युत (आपूर्ति) कार्यपालक अभियंता श्री यशवंत ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में ग्रिड के उन्नयन के साथ-साथ विद्युत की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु तकनीकी उन्नयन का कार्य प्रगति पर है।
सिवान शहरी क्षेत्र के लिए नया ग्रिड बनाया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में निविदा की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। नया ग्रिड बन जाने से शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में व्यापक सुधार आएगा।
इस दौरान विद्युत आपूर्ति निर्वाध ढंग से करने हेतु भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी प्रभारी सचिव महोदय को दी गई।
प्रभारी सचिव महोदय के द्वारा ग्रिड एवं फ्यूज सेंटर के रख-रखाव एवं अन्य तकनीकी कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
उन्होंने ग्रिड के प्रभारी अभियंता को सख्त निर्देश देते चेतावनी के स्वर में कहा कि ग्रिड एवं फ्यूज सेंटर के रख-रखाव में लापरवाही पाए जाने पर सख्त से सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर ग्रिड के कैंपस में प्रभारी सचिव महोदय ने पौधारोपण का कार्य भी किया।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : इंडियन इन्क़लाब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार प्रसाद का हुआ भव्य स्वागत