आरा में इंजीनियरिंग के छात्र की मौत:ट्रेन से नीचे गिरने से हुआ हादसा
कॉलेज बंद होने के बाद भोपाल से घर लौट रहा था
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर ट्रेन से नीचे गिरने से इंजीनियरिंग के छात्र की मौत हो गई। भोपाल से छुट्टी पर घर लौट रहा था,पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। मृतक शिवम कुमार(28) मोतिहारी के हसनपुर गांव का रहने वाला था।
मध्य प्रदेश के भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। घटना आरा और करीसाथ स्टेशन के बीच की है। परिजनों के बीच मचा कोहराम मृतक के मामा धीरज कुमार ने बताया, ‘कॉलेज में छुट्टी होने की वजह से मेरा भांजा घर लौट रहा था।
भोपाल से शुक्रवार को चला था। शनिवार को घर पहुंचना था, लेकिन वो नहीं आया।अपने स्तर से खोजबीन शुरू किया। कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल किया। जिसके बाद हादसे की जानकारी मिली।’सूचना मिलने के बाद परिजन आरा स्टेशन पहुंचे। शिवम घर का इकलौता बेटा था। परिवार में मां बिंदु देवी और बहन काजल कुमारी है। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। सभी को रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े
भागलपुर में अपराधियों ने किसान को गोली मारी
पटना सिटी में वर्चस्व को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो अपराधी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक
बिहार में अपराधी बेखौफ, घर के बरामदे में सो रहे दादा-पोती को मारी गोली
निगरानी के रडार पर बिहार के 10 फर्जी शिक्षक, एक सप्ताह में जा सकती है नौकरी
सभी सरकारी विद्यालयों में आयोजित हुई, अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी।
निर्जला एकादशी व्रत 6 जून शुक्रवार को मनाया जायेगा।