केन्द्रीय विद्यालय मशरक में नये छात्रों का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में विद्या प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया गया तथा उनको विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यार्थियों के स्वागत के साथ हुआ जिसमें उन्हें तिलक लगाकर पुष्प वर्षा की गई।
साथ ही नन्हे- मुन्ने बच्चों के अभिभावकों का भी स्वागत किया गया। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक की प्राचार्य श्रीमती रंजना झा के द्वारा दीप प्रज्वलन और और मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया गया। अपने स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य ने कहा कि ये नन्हे-मुन्ने बच्चे एक दिन देश का भविष्य सवारेंगे। अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि आपने केंद्रीय विद्यालय पर भरोसा किया ,उस भरोसे को हम हमेशा कायम रखने का प्रयास करेंगे ।
हमारे शिक्षक विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार प्रयास करेंगे।ये पुष्प विद्यालय रूपी बगिया को अपनी खुशबू से जिस तरह भर रहे हैं उसी तरह से हम कामना करते हैं कि ये देश की सुगंध भी पूरी मानवता में फैलाएंगे और विश्व कल्याण के लिए कार्य करेंगे।
नवागत विद्यार्थियों के स्वागत में कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये,जिसमें गीत, कविता, नृत्य इत्यादि का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के अभिभावकों ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि यह विद्यालय न सिर्फ शिक्षा के उच्च स्तर को बरकरार रखे हुए हैं बल्कि अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए नित नए कीर्तिमान भी स्थापित कर रहा है।
हम स्वयं को सौभाग्यशाली समझते हैं कि हमारे बच्चों का प्रवेश ऐसे गौरवशाली संस्थान में हुआ है। कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों का कक्षा में स्वागत किया गया ।उन्हें जलपान के साथ शिक्षण कार्य से संबंधित उपहार भी प्रदान किए गए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत हुए बदलावों से अवगत कराते हुए अभिभावकों के समक्ष पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से निपुण और एफ.एल.एन. के बारे में जानकारी दी गई।
धन्यवाद ज्ञापन में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री राम चरण ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।कुशल नेतृत्व के लिए विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रंजना झा का, अथक प्रयास के लिए विद्यालय के शिक्षकों का, केंद्रीय विद्यालय में भरोसा करने के लिए अभिभावकों का तथा कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों का धन्यवाद श्री राम चरण के द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े
पूर्णिया में दो वांटेड बदमाश शंभु और मिथलेश गिरफ्तार
बुर्का पहन लव मैरिज करने कोर्ट पहुंची हिंदू लड़की, मच गया बवाल; भीड़ ने प्रेमी को धुना
बिहार में दारोगा-ASI तबादले में बड़ी गड़बड़ी, SP ने लिया ऐक्शन तो लपेटे में आए सार्जेंट
दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट को लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, 157 यात्रियों की बचाई गई जान
बिहार के दो आईपीएस जाएंगे दिल्ली, गृह विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन
पति रील्स बनाने से रोकता था, बेवफा पत्नि ने पति को रास्ते से हटा दिया
रघुनाथपुर : आंबेडकर जयंती पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता अव्वल छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
बगौरा ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन हुआ।
सीवान के लाल सुनील पाठक को मिलेगा, कृष्णदेव उपाध्याय भोजपुरी साहित्य सम्मान