थानों में दलालों की एंट्री होगी बैन; बिहार डीजीपी का फरमान, थानेदारों को करना होगा ये काम

थानों में दलालों की एंट्री होगी बैन; बिहार डीजीपी का फरमान, थानेदारों को करना होगा ये काम

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

राज्यभर के पुलिस थानों में दलालों की आवाजाही पर रोक लगेगी। डीजीपी विनय कुमार ने इसको लेकर सभी थानों को आगंतुक पंजी (विजिटर रजिस्टर) मेंटेन करने का आदेश जारी किया है। इस विजिटर रजिस्टर में थाना आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम, पता, थाने में भ्रमण का उद्देश्य एवं मोबाइल नंबर स्पष्ट एवं अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाएगा। थाना भ्रमण के दौरान वरीय पुलिस पदाधिकारियों को इस रजिस्टर का निरीक्षण करना अनिवार्य होगा।

 

डीजीपी ने दिये आदेश में कहा है कि किसी-किसी थाने में एक ही व्यक्ति के बार-बार आने-जाने की सूचना मिल रही है। इनके थाने में आने-जाने का कोई स्पष्ट उद्देश्य नहीं दिखता। ऐसे व्यक्ति कथित रूप से थाना का दलाल बताए जाते हैं और इनकी वजह से आम लोगों में पुलिस की छवि धूमिल होती है।

 

इसको देखते हुए प्रत्येक थाने के विजिटर कक्ष में आगंतुक पंजी मेंटेन करना अनिवार्य होगा। इस रजिस्टर में सभी आगंतुक का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। थाना भ्रमण के दौरान सीनियर एसपी, एसपी, एसडीपीओ, डीएसपी, सीआई आदि वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी इस विजिटर रजिस्टर का निरीक्षण करेंगे। पुलिस पदाधिकारी निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखकर तथा उससे विजिटर रजिस्टर में भरे गये डिटेल का मिलान कर सुनिश्चित करेंगे कि किसी आगंतुक की एंट्री छोड़ी नहीं गयी है।

 

एएसआई या एसआई होगा नोडल पदाधिकारी हर थाने में एक एएसआई या एसआई रैंक के पदाधिकारी को इसके लिए नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। उन्हें उपरोक्त बिंदुओं को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी दी जायेगी। नोडल पदाधिकारी इस संबंध में थानाध्यक्ष को वीकली रिपोर्ट सौंपेंगे।

 

डीजीपी ने कहा कि रजिस्टर में बार-बार एंट्री वाले व्यक्तियों के संबंध में वरीय पुलिस पदाधिकारी जानकारी प्राप्त करेंगे। उस व्यक्ति के संबंध में विस्तृत जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ आवश्यक समझे जाने पर अनुशासनात्मक एवं विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े

पुलिस अधीक्षक, सारण  ने रिविलगंज थाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण कर  दिये विभिन्न दिशा-निर्देश

अपराधियों में ‘ठोका’ जाने का खौफ! 24 घंटे में 87 पहुंचे ‘लाल घर’, दानापुर में ‘ऑपरेशन क्लीन’

विश्व में धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र धाम के रूप में बनाएंगा पहचान : नायब सिंह सैनी

दोहरे मापदंड! कर्मचारी परेशान, सांसद मालामाल : डॉ. प्रियंका सौरभ

भारत विकास परिषद द्वारा नव संवत पर महाप्रसाद

हरियाणा में सरसों की फसल उगाने वाले किसानों को कुरुक्षेत्र और रेवाड़ी में बड़ी ऑयल मिल प्रोजैक्ट की मिलेगी सौगात: नायब सिंह सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!