पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक ज़िम्मेवारी: प्रो. सुनील ढींगरा
यूआईईटी संस्थान में चलाया गया पौधारोपण अभियान
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक ज़िम्मेवारी है क्योंकि पर्यावरण से ही हमें अच्छा स्वास्थ्य मिलता है। आज तापमान निरंतर बढ़ रहा है जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग हो रही है। बढ़ते तापमान को रोकनें लिए निरंतर हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ! यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डीन इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी एवं यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सोमनाथ सचदेवा के आह्वान पर व अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के दिशा निर्देश के अनुसार यूआईईटी संस्थान में पौधारोपण अभियान के दौरान व्यक्त किए।
प्रो सुनील ढींगरा ने कहा कि यूआईईटी संस्थान निरंतर पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण जैसी गतिविधियां आयोजित करता है। आज इस अवसर पर अशोका, शीशम , केला व् अन्य 50 पौधे लगाए गए। डॉ पवन दिवान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरी सोसायटी को आगे आना होगा और निरंतर पर्यावरण संरक्षण करना होगा ।
इस अवसर पर इको क्लब संयोजक डॉ. सुनील नैन, डॉ. विशाल अहलावत, डॉ. राजेश अग्निहोत्री, डॉ. पवन दीवान, डॉ. अजय जांगड़ा, डॉ. राजेश दहिया, डॉ. पूनम डब्बास, प्रज्ञा चाँदी, कुलदीप सिंह, गगनदीप, अजय शर्मा, हरिकेश पपोसा , ताराचंद के साथ विद्यार्थी मौजूद थे।
- यह भी पढ़े……………
- विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने पुस्तकालय और कैंटीन का किया निरीक्षण
- क्या भारत नहर बनाकर चेनाब नदी का पानी डायवर्ट करेगा?
- मानवता के लिए खतरा बना पाक-असदुद्दीन ओवैसी