पूर्व सैनिक अधिकार रक्षक महासंघ ने माननीय रक्षा मंत्री को पुन पूर्व सैनिको की सेवा लेने के लिए की विनती और बड़े स्तर पर ब्लड डोनेशन कैंप लगवाने की घोषणा।

पूर्व सैनिक अधिकार रक्षक महासंघ ने माननीय रक्षा मंत्री को पुन पूर्व सैनिको की सेवा लेने के लिए की विनती और बड़े स्तर पर ब्लड डोनेशन कैंप लगवाने की घोषणा

पूर्व सैनिकों का देश की आजादी और देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

पूर्व सैनिक अधिकार रक्षक महासंघ (परम) ने अपने स्थापना दिवस पर पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच युद्ध स्थिति में पूर्व सैनिकों के योगदान और भूमिका पर मंथन और चिंतन किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि जिला जज (सेवानिवृत्ति) वेटरन डॉ. राज नारायण सिंह, वेटरन एसके सिंह,आईपीएस, वेटरन पदम शीशराम, वेटरन डॉ. राजकुमार शर्मा, वेटरन सीनियर एडवोकेट प्रबोध कुमार, वेटरन सीनियर एडवोकेट डी.के शर्मा, वेटरन अर्जुन सिंह राठौड़, वेटरन लोकेंद्र सिंह, वेटरन एडवोकेट बीपी वैष्णव, वेटरन एडवोकेट अरविंद शर्मा, वेटरन एडवोकेट जी.के पाठक, वेट पीके सैनी,

वेटरन रामजीत, वेटरन आनंद कुमार कुशवाहा, वेटरन अनूप यादव वेट एंड हेमंत, वेटरन शीशराम यादव, वेटरन महेंद्र पाल सिंह रावत, वेटरन के.पी सिंह, वेटरन, मुकेश सांगवान, वेटरन राजेंद्र सिंह, वेटरन सोमबीर सिंह अध्यक्ष वेटरन नरेश ढाका, वेटरन अनिल तेवतिया. इसके अलावा वेटरन, अनिल कुमार यादव एसीएस, वेटरन, अशोक सैनी, एसडीएम वेट्टर्न विकास सैनी,सिविल जज वेटरन राजेश शर्मा सिविल जज, वेटरन ओम गिरी एग्जीक्यूटिव ऑफिसर व अन्य कई संस्थाओं के अध्यक्ष परम परिवार लगभग 200 लोगों ने इस चिंतन और मंथन में भाग लिया।

इस प्रोग्राम की अध्यक्षता वेटरन राजदीप वर्मा ने की और उन्होंने सभी संस्थाओं के अध्यक्षों और परम परिवार के सदस्यों से अपील कि वर्तमान में जारी पाकिस्तान के साथ तनाव में पूर्व सैनिक अपनी स्पेशलिटी ट्रेड के अनुसार सहयोग देने के लिए तैयार रहे हैं साथ के साथ उन्होंने आह्वान किया कि एक लार्ज स्केल पर ब्लड कैंप लगाया जाएगा जिसमें 500 से ज्यादा पूर्व सैनिक अपना खून देंगे।

उन्होंने बताया कि 7 मई को उन्होंने रक्षा मंत्री को एक पत्र लिखकर अपने संगठन के सदस्यों की सर्विस ऑफर की है और उन्होंने लोकल प्रशासन से भी अपील की है कि यदि जरूर पड़े तो हम मॉक ड्रिल में भी सहयोग करने के लिए तैयार है और सभी उपस्थित अतिथियों से अफवाह पर न ध्यान देने की बात की और प्रशासन के साथ सहयोग जारी करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!