ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र का शानदार परीक्षा परिणाम
10 वीं और 12वीं कक्षाओं में सत-प्रतिशत सफलता
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल पेश करते हुए 10वीं और 12वीं कक्षाओं में सत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि ने स्कूल का नाम क्षेत्र में गर्व से ऊँचा कर दिया है।
कक्षा 12वीं के कला संकाय में कृष ने 97.8% अंकों के साथ स्कूल टॉप किया, जबकि अभिमन्यु ने 97% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। शगुन और योशिता ने 96.4% अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में सौरव 86.2% अंकों के साथ प्रथम, आशिमा 83.8% अंकों के साथ द्वितीय और सैनिक 82% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। वाणिज्य संकाय में रजत ने 92.6% अंकों के साथ प्रथम, संचित ने 91.6% के साथ द्वितीय और आर्यन ने 91% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विषयगत उपलब्धियों की बात करें तो शगुन ने हिंदी में 100 में से 100 अंक अर्जित किए। कमर्शियल आर्ट में अभिमन्यु, सुमेश, तनीषा, योशिता, सौरव, सहनीत, रूपांशी और जशन आदि अनेक बच्चों ने 100% अंक प्राप्त किए। इकोनॉमिक्स में रजत और कृष् ने 99%, वाणी ने बिजनेस स्टडीज में 99, रजत ने फिजिकल एजुकेशन में 99, कृष ने अंग्रेजी में 98, हरमन ने पॉलिटिकल साइंस में 98, शगुन और योशिता ने इतिहास में 97%, अभिमन्यु ने गणित में 87%, हर्षित ने भौतिकी में 75%, सौरव ने रसायन विज्ञान में 91% और सौरव व जिया ने जीवविज्ञान में 88% अंक प्राप्त किए।
इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ० सुमिता ठाकुर ने कहा, “यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। मैं सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।” स्कूल प्रबंधन की ओर से श्री रोशन लाल गुप्ता और श्री वरुण गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय ने एक बार फिर उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन किया है।
हम सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।” शिक्षकों में इस सफलता को लेकर भारी उत्साह और गर्व देखा गया। उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा और उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यह परिणाम निश्चित ही स्कूल की शिक्षण गुणवत्ता और विद्यार्थियों की लगन का प्रमाण है।
- यह भी पढ़े……….
- आदेश अस्पताल में मधुमेह रोगियों के अत्याधुनिक डायबेटिक आटोलैब मशीन स्थापित
- सीबीएसई बोर्ड 12वीं में महावीरी विद्यालय के छात्रों का दबदबा
- जयराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में हासिल किए पांच मैडल