शादी करने लिए बना फर्जी दारोगा? वर्दी पहनकर ड्यूटी के दौरान हुआ गिरफ्तार

शादी करने लिए बना फर्जी दारोगा? वर्दी पहनकर ड्यूटी के दौरान हुआ गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पुलिसिया सिक्योरिटी पर सवाल

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क, पटना (बिहार):

बिहार में एक फर्जी दारोगा पिछले कई दिनों से सावन मेले की सुरक्षा इंतजामों में तैनात था। सुल्तानगंज में पुलिस की वर्दी में फर्जी दारोगा बनकर ड्यूटी कर रहा था। फर्जी दारोगा की वर्दी पर डबल स्टार भी है। सभी को खूब रौब भी दिखाता था। इसके बारे में पड़ताल की गई तो मालूम हुआ कि शेखपुरा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का निमी गांव का रहने वाला रोशन कुमार है। उस पर वर्दी की सनक क्यों सवार हुई? अब पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है।

जब असली और फर्जी दारोगा हुए आमने-सामने
सावन की आखिरी सोमवारी को लेकर सुल्तानगंज में कांवरियों की काफी भीड़ थी। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जगह-जगह पुलिस टीम की तैनाती थी। वहीं, चौक बाजार पर दारोगा रोशन की ड्यूटी लगाई गई थी। दारोगा रोशन जब वहां ड्यूटी करने पहुंचे तो पहले से ही रोशन कुमार नाम का नेम प्लेट लगाए एक पुलिस वाला तैनात था। इसकी सूचना दारोगा रोशन ने अपने इंचार्ज को दी। ड्यूटी लगाने में हुई भूल की जानकारी दी तो इंचार्ज भी सोच में पड़ गए। फिर असली रोशन कुमार की ड्यूटी कहीं और शिफ्ट किए। इसके बाद फर्जी दारोगा की पोल खुलने लगी। जब उसे थाना ले जाया गया तो उसके बाद फर्जी दारोगा शक के घेरे में आ गया।

शुरुआती पूछताछ में असली वालों को धूमाता रहा फर्जी वाला
सुल्तानगंज पुलिस ने फर्जी दारोगा रोशन को जब थाने लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि रोहतास जिला में उसकी स्थाई पोस्टिंग है। श्रावणी मेले में ड्यूटी पर यहां भेजा गया है। जब फर्जी दारोगा से कमान मांगा गया तो बताया कि जिला पुलिस लाइन में जमा कर दिया है। पुलिस को फर्जी होने का शक होते ही हिरासत में लेकर सत्यापन करना शुरू किया गया। फर्जी दारोगा के पास ऐसी कोई भी कागजात नहीं मिली, जिससे वो साबित हो कि वो असली पुलिसवाला है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो फर्जी दारोगा रोशन ने कबूल किया कि वो असली पुलिसवाला नहीं है।

लड़की वालों को दारोगा बताकर शादी भी की है’

फर्जी दारोगा रोशन ने बताया कि भागलपुर में किराए के मकान में रह कर दो माह से दारोगा का वर्दी पहन कर घूम रहा था। लड़की वालों को दारोगा बताकर शादी भी की है। लेकिन कहीं ना कहीं फर्जी दारोगा का मामला आने के बाद सुल्तानगंज के श्रावणी मेला की सुरक्षा की पोल खुल गई। पिछले दो महीने में कई बार वरीय पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने मेले में सुरक्षा-व्यवस्था की जांच की। किसी की भी नजर फर्जी दारोगा पर नहीं पड़ी।

फर्जी दारोगा रोशन कुमार को भेजा गया जेल
वहीं, पूरे मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि सुल्तानगंज में एक व्यक्ति जिसका नाम रोशन है, वो पुलिस की वर्दी पहने ड्यूटी पर तैनात था। उसकी गतिविधियां देखकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वो फर्जी दारोगा है। वो दूसरी बार सुल्तानगंज में श्रावणी मेले के दौरान ड्यूटी करने पहुंचा था। जिसके बाद उसकी मोबाइल जब्त कर ली गई। अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वो यहां कब से रह रहा था और उसके मंसूबे क्या थे? फिलहाल फर्जी दारोगा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को नमन

सिसवन की खबरें :  चैनपुर स्थित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटेगा 

खेल दिवस पर जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह आयोजित

वाणिज्य कर विभाग ने मशरक में सड़कों पर चलाया छापेमारी अभियान, 3 वाहन जप्त

टीवी हारेगा देश जीतेगा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

G20 Summit 2023:शिखर सम्मेलन से क्या उम्मीद है?

भारतीय अर्थव्यवस्था पर मुद्रास्फीति का प्रभाव!

भारत के पक्षियों की स्थिति रिपोर्ट 2023 क्यों महत्वपूर्ण है?

क्लीनटेक को अपनाने से संबद्ध लाभ एवं चुनौतियाँ क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!