मुजफ्फरनगर में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

 

मुजफ्फरनगर में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

6 गिरफ्तार, नकली नोट व नोट बनाने वाले उपकरण बरामद

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस और एसओजी 2 ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ क्या है। जिसके चलते पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने तकरीबन 8 लाख 39 हज़ार रुपये के नकली नोट एक कार और नकली नोट छापने के कुछ उपकरण भी बरामद किए हैं। दरअसल बुढ़ाना कोतवाली पुलिस और एसओजी 2 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक गिरोह नकली नोट छाप कर मार्केट में सप्लाई करने का काम कर रहा है।

जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मंगेश, प्रवीण, अनुज ,अजीम,साकिब और सागर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 200,100,50 और 20 के तकरीबन ₹839000 के नकली नोट, एक डस्टर कार और नकली नोट छापने के कुछ उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक एक अभियुक्त अजीम पहले भी नकली नोट बनाने के मामले में दिल्ली से जेल जा चुका है। तो वही साकिब नाम का अभियुक्त दिल्ली करोल बाग में एक लूट के मामले में जेल गया था। जिसके चलते जेल में इन दोनों की आपस में मुलाकात हुई थी और फिर पूरी साजिश के तहत जेल से बाहर आने के बाद बुढाना में इन्होंने एक किराए का कमरा लेकर नकली नोट छापकर मार्केट में सप्लाई करने का काम शुरू किया था।

पूछताछ के दौरान गिरफ्त में आए इन अभियुक्तों ने यह भी बताया है कि यह पहले कस्टमर को 25% के हिसाब से नकली नोट दिया करते थे और एक लाख पर 25 से 30 हज़ार रुपये लेते थे। जिसके बाद जैसे-जैसे कस्टमर बढ़ता जाता था इनकी परसेंटेज भी उतनी ही बढ़ जाती थी।एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना क्षेत्र बुढाना में एक गिरोह के द्वारा नकली नोट छापे जा रहे थे। जिसकी पुलिस को सूचना मिली तो थाना बुढ़ाना पुलिस व एसओजी 2 की संयुक्त कार्रवाई में इस गिरोह को पकड़ा गया है।

 

पूछताछ के दोरान पता चला कि यह प्रिंटर से फोटो कॉपी करके नोट बनाते हैं और परिसाइज तरीके से उस नोट को काटते हैं और जहा तार लगा रहता है उस जगह स्टेशनरी की दुकान पर टेप कर देते है। उस टेप को बहुत ही परिसाइज तरीके से काट कर उस नोट को बनाते हैं व उसके बाद इनके अन्य साथी अलग-अलग लोगों को बेचकर मार्केट में खपाने का काम करते हैं। यह सभी नोट ₹20, ₹50, ₹100 व ₹200 की कैसेट करेंसी के बनाए गए हैं। जहा इन लोगों के कब्जे से ₹839000 के नकली नोट बरामद किए गए हैं।

 

यह भी पढ़े

गोपालगंज की खबरें :  चोरी के 4 डीजे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 01 विधि विरूद्ध बालक निरूद्ध

नंद लाल सिंह महाविद्यालय में वनस्पति विभाग द्वारा नेशनल वेबिनार का आयोजन

मांझी की खबरें –  बरेजा उच्च विद्यालय में विकास शुल्क के नाम पर बच्‍चों से हो रहा है अवैध वसूली

आशा कार्यकर्ताओं का मांग जायज – विधायक मांझी

मंदिर के पुजारी ने आवारा कुतों से मोरनी की जान बचाई

36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर का भ्रमण व निरीक्षण तथा प्रशासनिक भवन के आधुनिकीकरण का लोकार्पण किया गया

भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण से जुड़ी चुनौतियाँ क्या है?

भारत के 40 प्रतिशत ज़िलों में नर्सिंग कॉलेजों का अभाव क्यों है?

क्या गरीबी मिटाने के लिये उच्चतर विकास दर की आवश्यकता है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!