एसएसबी के जवान के निधन से परिजनों में शोक,निकाली गयी शवयात्रा

एसएसबी के जवान के निधन से परिजनों में शोक,निकाली गयी शवयात्रा
*लगे भारतमाता जय के जयकारे
श्रीनारद मीडिया, सीवान, (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के लौवान निवासी वागीन्द्र सिंह के पुत्र व एसएसबी जवान रविशंकर सिंह का पार्थिक शरीर को लेकर भव्य शवयात्रा निकाली गई। शव यात्रा कुड़वा से होकर करबाला बाजार से कोइरीगांवा, कुवहीं, करबला बाजार, बड़हरिया बाजार होकर लौवान पैतृक आवास पर पहुंची। रवि भैया अमर रहे कि गगनभेदी नारे से वातावरण गमगीन होते जा रहा था।उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी।

सेना के जवान के साथ तिरंगा में लपेटा पार्थिक शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ लौवान के श्मशान घाट में सुपर्दे खाक किया गया। एसएसबी जवान रविशंकर उत्तरप्रदेश के बलरामपुर के भारत और नेपाल के बॉर्डर पर तैनात थे। परिजनों ने बताया कि 15 दिन के छुट्टी पर घर आये थे। छुट्टी के बाद डियूटी पर गए हुए थे।

उन्होंने 2003में एनडीए के परीक्षा पास करने के बाद सीमा सुरक्षा बल में सूबेदार के पद पर योगदान किया था। कुछ महीने पहले उनकी तैनाती यूपी के भारत नेपाल के बॉर्डर बलरामपुर में तैनाती की गई थी।

रविशंकर सिंह उर्फ रवि तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। जिनके मझले भाई पप्पू सिंह की मौत पहले हो चुकी है। सबसे छोटा भाई प्रीतम सिंह सीआरपीएफ के जवान है। इधर पत्नी रामवती देवी पुत्र अभिषेक कुमार, पुत्री रिया कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : प्रत्याशियों के निर्विरोध होने के चलते नहीं होंगे मतदान

Raghunathpur: अनूप कुमार का 10+2 में हिंदी विषय से हुआ चयन

बिहार में पिट्ठा बनाने की परंपरा कैसे प्रारंभ हुई?

संस्कृति को दूषित करने का बीड़ा क्या संपन्न वर्ग ने ही उठा रखा है,कैसे?

संसद सदस्यों का निलंबन क्यों किया गया?

Leave a Reply

error: Content is protected !!