सीवान के प्रसिद्ध बरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. यतीन्द्र नाथ सिन्हा डॉ. पी. बाडगायोंकर हैनिमैन एवार्ड-2025.’ से हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

ऑल इंडिया होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएम० ए० गाई.) के स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन 26, 27 एवं 28 दिसंबर, 025 को विश्व बंगला कॉनवेंशन सेंटर, कैनाल बैंक रोड, न्यू टाउन, पश्चिम बंगाल में हुआ। जिसका उद्घाटन बंगाल की सरकार की स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती चन्डीमा भट्टाचार्य ने की।
26-12-025 को ही मंच पर सीवान के प्रसिद्ध बरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. यतीन्द्र नाथ सिन्हा को एचएमएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्यामल कुमार मुखर्जी, एचएमएआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह एवं एम. आर. ए. डी. बोर्ड, एन. सी. एच. के मेम्बर- डॉ. आनन्द चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से ‘डॉ. पी. बाडगायोंकर हैनिमैन एवार्ड-2025.’ से सम्मानित किया।
यह सम्मान डा. यतीन्द्र नाथ सिन्हा के एच. एम० ए०आई० संगठन के स्थापना काल सन् 1975 से जुड़कर लगातार 50 वर्षों अर्थात 2025 तक होमियोपैथिक साइन्स एवं संगठन को मजबुती से आगे बढ़ाने में अभूतपूर्व योगदान के लिये दिया गया।
डॉ. यतीन्द्र नाथ सिन्हा संगठन के राष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण पदों यथा- एचएस ए. आई. के राष्ट्रीय ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी जेनरल, नेशनल स्तर पर कोषाध्यक्ष…. आदि को सुशोभित कर चुके हैं।
ज्ञात हो कि एल. एम एच आई द्वारा 14-17 जून, 2017 तक जर्मनी के लिपजिग में आयोजित 72 में इन्टर नेशनल होमियोपैथिक काँग्रेस-2017 में भारत के प्रतिनिधि मंडल में शामिल होकर नाम रोशन किया था। इसी क्रम में इन्होंने जर्मनी, स्वीटजरलैंड, लंदन सहित कई देशों का भ्रमण किया। इस सम्मान से सीवानवासियों में खुशी की लहर है। यह जानकारी डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बयान जारी कर दिया।
यह भी पढ़े
हथियारबंद अपराधियों ने बंधन बैंक में लूट का किया प्रयास
सदैव अटल कार्यक्रम में सराहना से ऊर्जस्वित दिखे युवा
बिहार में जमीन का म्यूटेशन अटकाने में कई जिले शामिल


