सेवानिवृत्त पांच शिक्षकों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):

सीवान सदर प्रखंड में सेवानिवृत्त होने वाले पांच शिक्षकों के सम्मान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरसर के प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक पांडेय, पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनंद यादव व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के जिला महासचिव रामपृत विद्यार्थी, नवल किशोर सिंह, उमेशचंद्र सिंह, महेश्वर सिंह व पंकज किशोर सिंह ने शिरकत की। जबकि सभा की अध्यक्षता शिक्षक बैकुंठ सिंह ने किया।

विद्यालय परिवार की ओर से सदर प्रखंड के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद, शिक्षिका गीता कुमारी, रेणु देवी, सुनैना देवी तथा 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाली शिक्षिका आभा कुमारी को कृतज्ञतापूर्वक व सम्मान के प्रतीक उपहार और स्मृति चिह्न भेंट कर बिताई गई सुखद पल व अनुभवों को साझा किया। विदाई के दौरान वातावरण भावुक हो उठा और वक्ताओं व शिक्षाविदों ने उनके व्यक्तित्व, कार्यशाली, नेतृत्व, कार्यनिष्ठा, समर्पण, जुनून और विद्यालय को नई ऊंचाइयां व बुलंदियों तक ले जाने के लिए याद किया।
प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि ये सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं संबंधित विद्यालय के उत्थान, शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध बनाने में अद्भुत व अनुपम योगदान दिया है । उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाला जीवन चरण उनके लिए सुख, स्वस्थ्य और नए अवसरों से परिपूर्ण रहेगा। उनकी सेवाओं और योगदान को सदैव सम्मानपूर्वक याद किया जाएगा।
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं, शिक्षाविदों व शिक्षकों ने भी उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। मौके पर विद्यालय के शिक्षक बटेश्वर नाथ सिंह, लाल बाबू, मनोज, मुकेश, राकेश रंजन, आरिफ, इकबाल, सुधांशु, अशरफ, विद्यान्ति देवी, निशु देवी, अनीता देवी, राकेश कुमार सिंह, राधेश्याम यादव, अविनाश कुमार, संजय कुमार ठाकुर व बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सिमरन ने राष्ट्रीय कराटा चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर बिहार को किया गौरवान्वित
यूपी की प्रमुख खबरें : पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का किया लोकार्पण
सीवान पुलिस ने चार पहिया वाहन से शराब लाते एक तस्कर को रंगे हाथ किया रफ्तार


