बामेती निदेशक को किसान समूहों ने किया सम्मानित

बामेती निदेशक को किसान समूहों ने किया सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड में बामेती के निदेशक आभांशु सी जैन ने आत्मा योजनाओं का निरीक्षण किया। विदित हो कि बड़हरिया प्रखंड आत्मा योजना के तहत प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा और दीप शिखा द्वारा किए गए कार्य का निरीक्षण बामेती निदेशक आभांशु सी जैन ,उपनिदेशक बामेती नीरज कुमार शर्मा और शारदा शर्मा द्वारा उप परियोजना निदेशक (आत्मा सीवान) कालीकांत चौधरी, सीवान सदर के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मनीष पांडेय आदि की उपस्थिति में किया गया।

बामेती निदेशक श्री जैन ने ई किसान भवन का निरीक्षण किया गया। उसके बाद खरीफ योजना अन्तर्गत धान बीज का वितरण किसानों को किया गया।उसके बाद प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह द्वारा ई-किसान भवन की छत पर लगाये गये किचेन गार्डेन का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बड़हरिया कृषक उत्पादक संगठन कार्यलय का बड़हरिया में निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बड़हरिया कृषक उत्पादक संगठन के एपी मास परियोजना प्रबंधक डॉ मणींद्रनाथ उपाध्याय, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर अनिता आचार्य तथा सीईओ पवन कुमार उपस्थित थे। जिनसे योजना के बारे में बमेती निदेशक ने पूछताछ एवम पंजियों का निरीक्षण किया। डॉ उपाध्याय द्वारा मांग किया गया की खाद बीज के लाइसेंस के लिए आत्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाय।

बड़हरिया नगर पंचायत के खानपुर गांव में राजनारायण प्रसाद के दरवाजे पर बैठक का अयोजन किया गया। जिसमे बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत गठित विभिन्न समूह जैसे खानपुर महीला खाद्य सुरक्षा समूह ग्राम खानपुर पंचायत बड़हरिया, श्याम महिला कृषक हित समूह कोइरीगांवा,अम्बे महिला खाद्य सुरक्षा समूह विशुनपुरा, हरदियां महिला खाद्य सुरक्षा समूह हरदियां, किसान सहकारिता कृषक हित समूह कनहर,किसान कृषक हित समूह महमूदपुर ,सोहावन्हाता कृषक हित समूह सोहावनहाता, मजदूर कृषक हित समूह लकड़ी दरगाह, कृषक हित समूह जलटोलिया,आलापुर कृषक हित समूह आलापुर आदि किसान उपस्थित थे।

बामेती निदेशक पटना द्वारा समूह का निरीक्षण किया गया तथा सभी पंजियो सहित बचत पासबुक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत सभी समूह द्वारा अपने उत्पादों को बामेती निदेशक आभांशु सी जैन, उप निदेशक बामेती नीरज कुमार शर्मा और शारदा शर्मा को देकर स्वागत किया।तत्पश्चात कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के मलिक टोला में गठित सदभावना सब्जी उत्पादन कृषक हित समूह का निरीक्षण किया गया। तथा मुकेश कुमार द्वारा की जा रही सब्जी की खेती, मक्का की खेती, मिर्चा की खेती का भी निरीक्षण किया गया। बीज उत्पादन के बारे में पूछताछ की गयी।

कार्यक्रम में कार्यपालक उमेश कुमार सिंह, कंप्यूटर आपरेटर अजीत कुमार के साथ ही समूह के लालसा देवी, बसंती देवी, रिंकी देवी,गायत्री देवी, अनिता देवी, लालमुनी देवी, शारदा देवी, आमना खातून, कुशुम बेगम, कांति देवी, ज्ञांति देवी, ध्रुपति देवी, सरस्वती देवी, अमृता देवी, मीरा देवी, बिंदु देवी,नीलम देवी, कृपा देवी, सतेन्द्र कुमार सिंह,दिनेश शर्मा, बिरेश कुमार ,माजिद अली, जुबेर अली, राजाराम सिंह, राकेश कुमार पंडित, संजय कुमार साह आदि उपस्थित थे। उन्होंने, बामेती निदेशक आभांशु सी जैन को उत्पाद और हाथ से बनाए उत्पाद देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े

एक महिला ने घर के पंखा में दुप्पटा बांध लगाई फांसी

डीईओ ने बीआरसी कार्यालय का किया निरीक्षण

मशरक की खबरें :   बिशुनपुरा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के ओमप्रकाश बने अध्यक्ष

सुग्रीव हत्याकांड: हत्या के 17 दिनों बाद भी आरोपित को गिरफ्तार करने में विफल है पुलिस

करोम पंचायत में डस्‍टबीन एवं ई रिक्‍शा का हुआ वितरण

मोतिहारी पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी को दबोचा

पीएम, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को धमकी मामला:आरोपी की पहचान बेगूसराय निवासी के रूप में हुई

सीवान से मोतिहारी जा रही कार के इंजन से निकली शराब

AC कोच में सफर करने वाले यात्रियों से परेशान रेलवे, अब जारी कर दी नई गाइडलाइन! नहीं मानने पर लगेगा जुर्माना

Leave a Reply

error: Content is protected !!