कटिहार में बेखौफ बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश

कटिहार में बेखौफ बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार के कटिहार  जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद दिखे, जब नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा वार्ड संख्या 23 निवासी मोहम्मद टिंका (30) की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस के साथ एएसपी अभिजीत सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पुलिस की जांच शुरू स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक मो. टिंका अपने एक साथी के साथ किसी काम से धूसमर की ओर गए थे। जब वे धूसमर पुल के पास पहुंचे, तो अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावरों ने उनके सिर और आंख के पास गोली मार दी। गोली लगते ही टिंका की मौके पर ही मौत हो गई।

 

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी तुरंत फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मुफस्सिल थाना की टीम और एएसपी अभिजीत सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। परिजनों में आक्रोश पुलिस को मौके से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद हुआ है, जो यह दर्शाता है कि गोली बेहद करीब से मारी गई थी।

 

मृतक मो. टिंका दो छोटे बच्चों के पिता थे। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है और मातम पसरा हुआ है। वहीं, स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। पूर्व नगर निगम पार्षद इबरार आलम ने घटना के बाद सरकार और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा, “कटिहार में पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं और परिवार की हालत दयनीय है।

यह भी पढ़े

कोर्ट ने थाइलैंड के प्रधानमंत्री को गलत टिप्पणी के आचरण करने पर प्रधानंमत्री पद से सस्पेंड किया

बिहार में मुंबई पुलिस की कार्रवाई, फर्जी पासपोर्ट मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

गोपालगंज में एनकाउंटर,बदमाश के पैर में लगी गोली

रघुनाथपुर : सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत

सिसवन की खबरें :  मारपीट के मामले के फरार  दो वारं‍टी गिरफ्तार

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रचार प्रसार के लिए जिलाधिकारी ने किया रथ रवाना

मशरक की खबरें :  डॉक्टर्स डे पर मशरक में विशेष कार्यक्रम आयोजित, चिकित्सक हुए सम्मानित

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!