कटिहार में बेखौफ बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कटिहार जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद दिखे, जब नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा वार्ड संख्या 23 निवासी मोहम्मद टिंका (30) की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस के साथ एएसपी अभिजीत सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस की जांच शुरू स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक मो. टिंका अपने एक साथी के साथ किसी काम से धूसमर की ओर गए थे।
जब वे धूसमर पुल के पास पहुंचे, तो अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावरों ने उनके सिर और आंख के पास गोली मार दी। गोली लगते ही टिंका की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी तुरंत फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मुफस्सिल थाना की टीम और एएसपी अभिजीत सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। परिजनों में आक्रोश पुलिस को मौके से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद हुआ है, जो यह दर्शाता है कि गोली बेहद करीब से मारी गई थी।
मृतक मो. टिंका दो छोटे बच्चों के पिता थे। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है और मातम पसरा हुआ है। वहीं, स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। पूर्व नगर निगम पार्षद इबरार आलम ने घटना के बाद सरकार और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा, “कटिहार में पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।
मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं और परिवार की हालत दयनीय है। एएसपी का बयान कटिहार एएसपी अभिजीत सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मि कि दंडखोरा और मुफस्सिल थाना सीमा क्षेत्र के धूसमर पुल के पास एक शव पड़ा है। जांच में पत चला कि मृतक मो. टिंका हैं, जिनकी गोली मारकर हत्या की गई है। घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देगी।
यह भी पढ़े
मधुबनी में CO और नाजिर घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
लूटकांड में शामिल छह अपराधी गिरफ्तार
मधुबनी में CO और नाजिर घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
वाराणसी में ढाबा संचालक के लापरवाही के कारण गवानी पड़ी बिटिया को अपनी जान
झांसी में आयोजित शैक्षणिक संगोष्ठी में जेपीयू के कुलपति प्रो. बाजपेई ने किया सारगर्भित संबोधन