घरेलू कलह से ऊब कर बच्चों संग आत्महत्या का प्रयास!

घरेलू कलह से ऊब कर बच्चों संग आत्महत्या का प्रयास!
लोगों के प्रयास से बची जान!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के अरियांव गांव की एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ बुधवार की सुबह माँझी सरयू नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परन्तु अच्छी बात यह रही कि मौके पर उपस्थित माँझी के बहोरान सिंह के टोला निवासी कौशल सिंह ने शोर मचाते हुए नदी में कूद कर ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को नदी से बाहर निकाल लिया और तुरंत माँझी सीएचसी में पहुंचाया गया। जहाँ तीनों का उपचार चल रहा है, जिसमें बच्चा ओम कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।

घरेलू कलह एवं प्रताड़ना के कारण लिया गलत फैसल!
पीड़ित बिंदु देवी ने बताया कि उसकी शादी आरियांव निवासी संजीत सिंह से हुई है, जिससे दो मासूम बच्चे बेटा ओम कुमार (5 वर्ष) और बेटी शिवानी (डेढ़ वर्ष) की है। उसने कहा कि सास ससुर ननद द्वारा बराबर मार पीट की जाती है। जब पति घर आते हैं तब मां-बाप के कहने पर वह भी पिटाई कर देते हैं। प्रताड़ना से उब कर घरेलू कलह से तंग होकर अपने बच्चों के साथ जीवन लीला समाप्त कर लेने का निर्णय लिया।

इतना ही नहीं घर से निकलने के पहले उसने घर को आग के हवाले कर दिया। पीड़ित बिंदु के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। उसने बताया कि किसी भी मां को अपना बच्चा सबसे प्यारा होता है, लेकिन उसने खुद को लाचार और बेसहारा समझ कर अपने बच्चों के साथ जीवन लीला समाप्त कर लेना चाहती थी, क्योंकि उसके मायके में मां-बाप के नहीं होने के कारण उसे मायके से भी कोई सहारा नहीं मिलता। अपने को बेसहारा समझ कर is गलत फैसले का निर्णय ले लिया।

यह भी पढ़े

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये डा.नम्रता आनंद को शिक्षक दर्पण परिवार ने किया सम्मानित

प्रत्युत्तर, मेरी आत्मा की सच्ची अभिव्यक्ति नहीं, केवल और केवल प्रेमाभक्ति का प्रस्तुतीकरण है.कैसे?

हाई स्कूल के छात्राओं ने साइकिल रैली निकाल बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को लेकर लोगो को जागरूक किया

पाँच सूत्री मांगो को लेकर आंगनबाडी सेविकाओं और सहायिकाओ ने किया धरना

बालिकाओं के अस्तित्व एवं अस्मिता के लिये जागरूकता आवश्यक हैं,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!