पागल व्यक्ति को भोजन करना सबसे बड़ा पुण्य- समाजसेवी भोला जी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
किसी खास दिन या त्यौहार पर पागल असहाय को भोजन कराने वाले बहुत है पर रोजाना जरूरतमंदों को खाना खिलाने वाले बहुत कम लोग ही होते है ऐसे ही एक दयावान है समाजसेवी भोला जी जो डुमरिया घाट ख़ोरम पुर बांध पर एक छोटा सा लिट्टी चोखा सातू का दुकान चला कर दो वर्षों से रोड किनारे पागल व्यक्तियों को भोजन करा कर पुण्य कमा रहे हैं ।
वह प्रति दिन रोड किनारे घूम घूम कर पागल व्यक्तियों को भोजन कराते हैं वह कहते हैं कि सनातन धर्म में सबसे बड़ा पुण्य भूखे को भोजन करना है वह प्रति दिन रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड , चौंक चौराहे, पुल के नीचे पागल व्यक्तियों को भोजन बांटते हैं।
वह बताएं कि प्रत्येक दिन 30 से 35 व्यक्ति को भोजन करता हूं इस नेक कार्य में उनके माता पिता और पत्नी सहयोग करती हैं भोजन में चावल ,रोटी ,सब्जी, गुण, आचार, मुर्गा ,मटन ,अंडा ,मछली ,सलाद, शुद्ध जल आदि सामग्री रहती है भोजन अपने दुकान पर तैयार करते हैं ।
भोजन के अलावा चाय बिस्किट, चाउमीन वस्त्र उपलब्ध कराते हैं उन्होंने कहा कि ये प्रेरणा मेरे माता पिता से मिला इस नेक कार्य के लिए मछुआरा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक कुमार सहनी मेरा मार्गदर्शन करते हैं ये कार्य करने से हमें आत्मिक शांति मिलती है ।
उन्होंने ने लोगो से अपील किया की आपके आस पास कोई पागल व्यक्ति दिखे तो मेरे मोबाइल नंबर 8002726446 पर फोन करे मैं आकर भोजन उपलब्ध कराउंगा ।
यह भी पढ़े
भारत, चीन और रूस के एक मंच पर आने से क्या होगा?
सीवान की खबरें : पीएम मोदी ने जीविका निधि का किया वर्चुअल उद्घाटन
तियानजिन में SCO समिट में भारत की कूटनीतिक जीत हुई है,कैसे?
रघुनाथपुर में गरजे भाजपाई : ‘मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार’ से गूंजा बाजार
तियानजिन में SCO समिट में भारत की कूटनीतिक जीत हुई है,कैसे?
अररिया में साइबर ठगों की धरपकड़, मास्टरमाइंड समेत दो गिरफ्तार
दरभंगा में ठगी कांड का खुलासा, तंत्र मंत्र से गहने लूटने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त
शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
कलुआही में गैस एजेंसी लूट कांड का एक आरोपी गिरफ्तार
बेतिया में इंटरस्टेट 7 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार :3 लाख कैश बरामद
औरतों को जीविका दीदी समूह से जुड़ना अनिवार्य है-बिहार सरकार
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मराठा आरक्षण आंदोलन पर जताई चिंता है,क्यों?