सीवान में हुआ फाइब्रोस पार्टनर्स मीट, जुटे दर्जनों पार्टनर

सीवान में हुआ फाइब्रोस पार्टनर्स मीट, जुटे दर्जनों पार्टनर

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)

 

सीवान शहर के सत्यम होटल में बुधवार के दिन में पांच भाइयों की कंपनी “फाइब्रोस” पार्टनर्स मीट का आयोजन हुआ.
सर्वप्रथम डिस्ट्रीब्यूटर विशाल सिंह, विवेक अग्रवाल, मनोरंजन सिन्हा, राजीव प्रताप सिंह,राजकुमार श्रीवास्तव और प्रसेनजीत चौरसिया ने संयुक्‍त रूप से दीप को प्रज्वलित कर पार्टनर्स मीट का शुभारंभ किया।

दीप प्रज्वलन के बाद मीट में मौजूद सभी ने खड़े होकर राष्ट्रीय गान गाया. मीट में जुटे इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों को कंपनी के अधिकारियों ने समझाया कि सन 1968ई• में पांच भाइयों ने मिलकर फाइब्रोस स्मार्ट इलेक्ट्रिकल कंपनी बनाया.कंपनी स्वीच सॉकेट, स्वीच गेयर,लाइटिंग,फैन ,वायर वगैरह बनाती है।

पार्टनर्स मीट में सीवान जिले के सभी प्रमुख बाजारों के इलेक्ट्रिक दुकानदारो ने भाग लिया.अंत में रंगारंग कार्यक्रम हुआ  तथा डिनर के साथ कार्यक्रम संपन्‍न हुआ ।

यह भी पढ़े

ब्राजील के बाद नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी

चुनाव आयोग ने अपने एक्स अकाउंट पर भारत के संविधान के अनुच्छेद 326 को पोस्ट किया है,क्यों ?

प्रज्ञा प्रवाह उत्तर बिहार इकाई “चेतना” की वार्षिक कार्यशाला सम्पन्न

नोटों पर कैसे आई गांधी की फोटो?

Leave a Reply

error: Content is protected !!