फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं

फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका भारत की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे। उनकी ये यात्रा 26 अगस्त तक चलेगी। फिजी के प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित हैदराबाद हाउस में फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता की। वहीं, दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में आपसी सहयोग को मजबूत करने का निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय साझेदारी और करीबी संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा की.विदेश मंत्रालय (MEA) ने इसे “एक अहम ग्लोबल साउथ और FIPIC पार्टनर का स्वागत” बताया.

भारत और फिजी के बीच हुए सात समझौते

बता दें कि फिजी के पीएम सिटिवेनी लिगामामादा राबुका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संयुक्त बयान जारी किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत और फिजी ने रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में आपसी सहयोग को मजबूत करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री मोदी और उनके फिजी समकक्ष राबुका के बीच वार्ता के बाद भारत और फिजी ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए। फिजी समकक्ष राबुका के साथ वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत वैश्विक दक्षिण के विकास में सह-यात्री है।

‘सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करने का फैसला’

संयुक्त बयान के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फिजी ने रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में आपसी सहयोग को मजबूत करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन फिजी के लिए खतरा है; हम आपदा प्रतिक्रिया से निपटने में उसकी मदद करेंगे। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत और फिजी भले ही समुद्र के पार हों, लेकिन हमारी आकांक्षाएँ एक ही नाव पर सवार हैं। भारत वैश्विक दक्षिण के विकास में सहयात्री है। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसी विश्व व्यवस्था के निर्माण में भागीदार हैं जहां वैश्विक दक्षिण की स्वतंत्रता, विचारों और पहचान का सम्मान किया जाता है।

महात्मा गांधी की समाधि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

फिजी के पीएम राजघाट पहुंचे, जहां पर उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक्स पर श्रद्धांजलि की तस्वीरें साझा कीं और फिजी के नेता को एक महत्वपूर्ण वैश्विक दक्षिण और एफआईपीआईसी भागीदार बताया।

दौरे के दौरान राबुका भारतीय परिषद विश्व मामलों (ICWA) में “Ocean of Peace” विषय पर लेक्चर देंगे. इसमें क्षेत्रीय स्थिरता, इंडिया-पैसिफिक कोऑर्डिनेशन और समुद्री सहयोग पर फोकस होगा. इसके अलावा वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी ने रक्षा सहयोग पर एक्शन प्लान की घोषणा की जिसमें ट्रेनिंग शामिल होगी. उन्होंने कहा कि अपने पिछले फिजी दौरे से ही इंडिया-पैसिफिक फोरम की नींव रखी गई थी.

भारत और फिजी के बीच 7 अहम समझौतों/एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं:

१.फिजी में सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने और चलाने पर एमओयू

2. जनऔषधि स्कीम के तहत दवाओं की सप्लाई पर एग्रीमेंट

3. स्टैंडर्डाइजेशन में कोऑपरेशन के लिए BIS और DNTMS के बीच एमओयू

4. NIELIT इंडिया और फिजी के Pacific POLYTECH के बीच स्किलिंग-अपस्किलिंग एमओयू

5. क्विक इम्पैक्ट प्रोजेक्ट (QIP) लागू करने के लिए भारतीय ग्रांट असिस्टेंस पर एमओयू

6. माइग्रेशन और मोबिलिटी पर डिक्लेरेशन ऑफ इंटेंट

7. सुवा स्थित भारतीय चांसरी बिल्डिंग का Lease Deed सौंपा गया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी कर चुके हैं फिजी का दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 नवम्बर 2014 को फिजी का दौरा किया था. यह 33 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली फिजी यात्रा थी. यह दौरा भारत-फिजी रिश्तों को नई गति देने वाला माना जा रहा है. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 2024 में फिजी का दौरा किया था. वहीं, जुलाई 2025 में 6th फॉरेन ऑफिस कंसल्टेशन में स्वास्थ्य, एजुकेशन, ट्रेड, एग्रीकल्चर, क्लाइमेट चेंज और कल्चरल एक्सचेंज जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!