फिल्म अभिनेता मंटू लाल ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज
*मंटू लाल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जरुरी है वैक्सीनेशन
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिल के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर बड़हरिया गांव निवासी मशहूर अभिनेता-निदेशक मंटू लाल ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। कोरोना वैक्सीन लेने के बाद एक्टर मंटू लाल ने कहा कि 45 वर्ष आयुवर्ग के सभी लोगों को अपने निकटतम टीकाकरण केंद्रों पर जाकर वैक्सीनेशन जरुर करा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही उपाय है। उनके सीएचसी,बड़हरिया पहुंचते ही उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ जुट गयी। मंटू लाल ने सबका अभिवादन करते हुए कोराना की वैक्सीन लेने की अपील की। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश श्रीवास्तव, डॉ अनुप कुमार, एकाउंटेंट सुभाषचंद्र महतो,रजनीश रंजन,रामाशीष प्रसाद, राजेश शर्मा, जीएनएम मनीषा कुमारी,एएनएम चंचला कुमारी,गौतम कुमार,इंदल राम सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढे
Raghunathpur: शॉट सर्किट से लगी आग में झुलसे दम्पति की मौत
बिहार में आइएएस के बाद आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
पहले अस्मत लूटी और बाद में आरोपियों ने जहर देकर लड़की को मार डा