विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ
सीवान जिला में कुल निर्वाचकों की संख्या 2444322
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में अर्हता तिथि 01.07.2025 के आधार पर संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 30.09.2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।
जो सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय अन्य विनिर्दिष्ट स्थलों पर अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगा।
अंतिम प्रकाशित निर्वाचक सूची में पुरूष निर्वाचकों की संख्या 1297171, महिला निर्वाचकों की संख्या 1147099 एवं अन्य निर्वाचकों की संख्या 52 अर्थात कुल निर्वाचकों की संख्या 2444322 है।

साथ हीं इसी अवधि में (प्रारूप प्रकाशन से अंतिम प्रकाशन के बीच) 18-19 आयु समूह के निर्वाचकों की संख्या 34791 हो गई है। इसमें मेल 22314 फीमेल 12477है।

निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के पश्चात सतत् अद्यतीकरण कार्यक्रम के तहत नामांकन दाखिल करने की निर्धारित अवधि से 10 दिन पहले तक ऑफलाईन / ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त आवेदन के आधार पर निर्वाचकों का नाम निर्वाचक सूची में पंजीकृत किया जा सकेगा। निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के संदर्भ में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक सूची की हार्ड कॉफी के साथ सॉफ्ट कॉपी भी सौंपी गई।