आखिर 10 महीने बाद ‘ठाकुर’ बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा; एक-दो हत्या नहीं, नरसंहार के जुर्म में थी तलाश

आखिर 10 महीने बाद ‘ठाकुर’ बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा; एक-दो हत्या नहीं, नरसंहार के जुर्म में थी तलाश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

एक चर्चित राजनेता ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। छोड़ेंगे नहीं…कह रखा था,अब बिहार पुलिस ने उस ‘ठाकुर’ को झारखण्ड से दबोच लिया है, जिस पर एक दो हत्या नहीं बल्कि नरसंहार का आरोप है।कटिहार में छह लोगों की हत्या करने वाले ठाकुर को आखिर बिहार पुलिस ने दबोच ही लिया।

पुलिस ने उसे झारखंड के देवघर स्थित जसीडीह से गिरफ्तार किया है। वह अपराधी 50 हजार का इनामी और एक दो हत्या नहीं बल्कि नरसंहार करने वाला कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर उर्फ मोहना ठाकुर है। उसकी गिरफ्तारी भागलपुर और कटिहार पुलिस की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी में कर की है। इस बात की जानकारी भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने दी।

ढाई दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज
पुलिस का कहना है कि बिहार से लेकर बंगाल तक उसके आपराधिक कारनामें हैं जिसमें लगभग ढाई दर्जन से अधिक मामले सरकारी फाइलों में दर्ज हैं वहीं लोगों का कहना है कि ऐसे अनगिनत मामले भी हैं जो थानों में दर्ज नहीं हो सके।

कटिहार में हुआ था नरसंहार
दो दिसंबर को कटिहार जिला के बकिया दियारा में दो गुटों के बीच वर्चस्व के लिए फायरिंग हुई थी जिसमें करीब आधा दर्जन मौत की आशंका की गई थी। पुलिस ने एक शव बरामद होने पर एक ही मौत की पुष्टि की थी लेकिन फिर मनिहारी थाना क्षेत्र के कमालपुर दियारा में नदी में बहती हुई कई लाशें बरामद की गई। फिर चार जनवरी की शाम को कटिहार के कुरसेला में दो पक्षों में गोलीबारी हुई जिसमें खेत में काम कर रहे किसान की जान चली गई थी।

गिरोह के कई अपराधी हो चुके हैं गिरफ्तार
घटना के बाद कटिहार पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने गुजरात के सूरत से मोहन ठाकुर गिरोह के मुख्य शूटर सुमन कुंवर, धीरज सिंह, अमन तिवारी और अभिषेक उर्फ टाइगर को गिरफ्तार किया। एफआईआर में नामजद 23 आरोपियों में से इन चारों को मिलाकर तबतक 12 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी लेकिन, मोस्ट वांटेड आरोपी गिरोह का सरगना मोहन ठाकुर अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर था।

एक राजनेता जिसने इनाम रखने के साथ ही दे दी थी धमकी
गैंगवार में सुनील यादव गैंग के लोगों की हत्या होने के बाद बिहार की राजनीति सियासत काफी तेज हो गई थी। यादवों की तरफ से पप्पू यादव ने कहा कि – “या तो मरेंगे या मारेंगे, चैलेंज है मेरे लिए। कानून हाथ में नहीं लेंगे, लेकिन छोड़ेंगे नहीं। जिस राज्य की पुलिस उसे पकड़ कर लाएगी, उसे दो लाख का इनाम देंगे।”

मोस्ट वांटेड की मां है मोहना, चांदपुर की मुखिया
कटिहार में मोहना चांदपुर एक जगह है, जिसकी मुखिया हैं मोस्ट वांटेड मोहन ठाकुर उर्फ मोहना की मां। मोहन ठाकुर नाम है, लेकिन यह जाति से भूमिहार है। इसके गैंग में अन्य जातियों के भी लोग हैं, लेकिन कुछ लोगों ने मोहन ठाकुर की जाति के कारण इसे भूमिहारों का गैंग प्रचारित कर दिया है। इस प्रचार को सहारा इसलिए मिला, क्योंकि सामने सुनील यादव का गैंग है। इसमें यादव जाति के ही ज्यादा लोग हैं। इन दोनों के बीच दियारा की जमीन और उसकी फसल को लेकर गैंगवार चलता रहता है। कई बार राजनीतिक और जातिगत कारणों से भी गैंगवार हुआ है, क्योंकि पंचायत सरकार में भी वर्चस्व की लड़ाई चल रही है।

ऐसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस का कहना है कि जसीडीह में वह छुपकर रहता था। पत्नी से बातचीत करने के दौरान पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को सर्विलेंस में रखकर उसे गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े

बिहार में सनसनीखेज वारदात: पुरानी रंजिश में अधेड़ को मारी गोली

मुंगेर में बीएमपी जवान का मर्डर, पूजा-पंडाल घूमने निकला था, अपराधियों ने सिर में मारी गोली

मशरक के दुर्गा पूजा पंडालों में सांसद ने की पूजा-अर्चना

दशहरा के दशमी पर हुआ बाल भोज का आयोजन!

सिसवन की खबरें : चैनपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा फुटपाथ दुकानों को कराया गया साइड

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!