राजद विधायक और सहयोगी पर करोड़ों की रंगदारी मांगने की FIR, संवेदक ने मांगी सुरक्षा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

मधेपुरा जिले में राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर और उनके सहयोगी आलोक कुमार मुन्ना पर एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। AA पटना (JV) फर्म के नाम से संचालित निर्माण कार्य के संवेदक ने विधायक और उनके प्रतिनिधियों सहित अन्य सहयोगियों पर कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
संवेदक ने इस मामले को लेकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। FIR में बताया गया है कि कार्य प्रारंभ होने के समय से ही विधायक और उनके प्रतिनिधियों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था। रंगदारी न देने पर कार्य रुकवाने और झूठे आरोप लगाने की धमकी दी जाती रही।
इसके बावजूद संवेदक ने विभागीय दिशा-निर्देशों और स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की निगरानी में कार्य जारी रखा। संवेदक ने कहा कि अब तक 60 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। विधायक द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद, ग्रामीण विकास मंत्री और मधेपुरा के प्रभारी मंत्री के निर्देश पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में जांच टीम का गठन किया गया।
जांच टीम ने 21 अगस्त 2025 को कार्यस्थल का निरीक्षण किया। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद भी विधायक और उनके प्रतिनिधियों की नाराजगी कम नहीं हुई और बार-बार कार्यस्थल पर जाकर काम बाधित किया जाने लगा। संवेदक ने आरोप लगाया कि उनके प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर आशुतोष कुमार के मोबाइल और व्हाट्सएप पर आलोक कुमार मुन्ना द्वारा लगातार कॉल कर रंगदारी की मांग की गई। रुपये नहीं देने पर जान से मारने और ठेकेदारी में बर्बाद करने की धमकी दी जाती रही।
यह भी पढ़े
डीएम ने शिशुओं को पिलायी “दो बूंद जिंदगी की” , पांच दिवसीय पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ
बगौरा में PM लाइब्रेरी का हुआ भव्य उद्घाटन।
गोपालगंज जिला परिषद के अंकुर राय अध्यक्ष पर पर हुए निर्वाचित
केन्द्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया
यूपी की प्रमुख खबरें : माघ मेला में श्रद्धालुओं की होगी भव्य स्वागत : योगी


