आपसी सौहार्द बिगाड़ने मामले में तीन नामजद समेत चार-पांच अज्ञात पर प्राथमिकी

आपसी सौहार्द बिगाड़ने मामले में तीन नामजद समेत चार-पांच अज्ञात पर प्राथमिकी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):

एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव में सोमवार की बीती शाम मूर्ती विसर्जन के दौरान अबीर-गुलाल उड़ाने को ले विवाद उत्पन्न हो गया। बताया जा रहा है, कि एक पक्ष के युवाओं द्वारा अबीर-गुलाल उड़ाते हुए अपने निर्धारित मार्गों से होकर मां शारदे की प्रतिमा विसर्जित को ले जा रहे थे।

तभी दूसरे पक्ष के धार्मिक स्थल के परिसर में अबीर-गुलाल चले जाने को ले विवाद उत्पन्न हो गया। वही देखते ही देखते पूरे लहेजी गांव में मामला तूल पकड़ लिया। इसको देख स्थानीय प्रशासन ने जिला को सूचना दिया। जहां सूचना मिलते ही आधा दर्जन थाने की पुलिस के अलावे सदर डीएसपी अशोक कुमार आजाद, एसडीओ रामबाबू बैठा ने दल बल के साथ उक्त गांव लहेजी पहुंच मामले की जांच पड़ताल की थी। वही पल भर में लहेजी गांव छावनी में तब्दील हो गया था।

वही इस मामले में हसनपुरा मनरेगा पीओ अरविंद कुमार दास के फर्दबयान पर स्थानीय थाना में एक पक्ष के तीन नामजद सहित चार-पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कन्हैया साह पिता राम सागर साह को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य नामजद लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़े

अनहद यात्रियों को अमनौर में बीडीओ ने किया भब्य स्वागत 

यूपी की अब तक के खास समाचार पार्ट 2 

यूपी की अब तक के खास समाचार  

नेपाल की काली गण्डकी नदी में मिली शिलाओं से मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा।

शिक्षक कभी रिटायरमेंट नही होते: विधायक

Leave a Reply

error: Content is protected !!