पटना में दो बिल्डरों के बीच विवाद में फायरिंग
एक को लगी दो गोलियां, पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद किया हथियार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के फुलवारी शरीफ स्थित मौर्य विहार कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर रविवार की सुबह दो बिल्डरों के बीच जमकर विवाद हो गई। बात इतनी बढ़ गई की एक बिल्डर ने दूसरे पर गोली चला दी। गोली बिल्डर को लगी और वह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पटना के निजी नर्सिंग ऑफ में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद आरोपी बिल्डर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने घर में छापेमारी कर बिल्डर के घर से एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल बरामद किया है। पैसे की लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद मिली जानकारी के अनुसार मौर्य बिहार कॉलोनी में लव कुश शर्मा और सूर्यकांत दोनों जमीन का कारोबार किया करते हैं। आसपास के लोगों का मानना है कि सूर्यकांत शर्मा का लाखों रुपया लवकुश शर्मा के पास बकाया था। इस बात को लेकर कई दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रही थी।
रविवार को फोन पर दोनों के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर काफी झड़प हुई।इसी बीच सूर्यकांत लवकुश शर्मा के घर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि लव कुश शर्मा ने घर में रखे राइफल से सूर्यकांत पर गोली चला दी। सूरजकांत को दो गोली लगी और वह घायल हो गए।
इस बीच मौके का फायदा उठाकर लवकुश शर्मा वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लव कुश शर्मा के घर से एक राइफल बरामद किया है। जांच में जुटी पुलिस सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया कि बरामद की गए राइफल से गोली चली है या फिर किसी और राइफल से। आसपास के लोगों का मानना है की घटना के बाद लव कुश शर्मा के परिवार वाले लोगों द्वारा पानी का मोटर चलकर खून को धोकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया। घटनास्थल पर एफएसएल टीम पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े
सीतामढ़ी का कुख्यात अपराधी छोटू सिंह मुजफ्फरपुर में हुआ गिरफ्तार, बिहार STF की बड़ी कामयाबी
चैन छिनतई व लूट की घटनाओं में संलिप्त 07 अपराधकर्मी गिरफ्तार
3 सितंबर को पद्मा एकादशी व्रत, श्रद्धालु करेंगे भगवान विष्णु की आराधना।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नींद उड़ चुकी है,क्यों?
बिहार के नए मुख्य सचिव के तौर पर प्रत्यय अमृत ने पदभार ग्रहण किया