मिस्टर, मिस और मिसेज बिहार फैशनईस्टा 2025 का पहला ऑडिशन संपन्न
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
B4U ड्रीम प्रोडक्शन के द्वारा आयोजित मिस्टर, मिस व मिसेज बिहार फैशनईस्टा 2025 के लिए पहला ऑडिशन पटना स्थित कॉसमॉस स्टूडियो में संपन्न हुआ।
ऑडिशन में बिहार के विभिन्न जिलों से आए 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने टैलेंट के जरिए जजेज को इंप्रेस किया ।ऑडिशन में सभी प्रतिभागियों ने एक के बाद एक धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। वहां मौजूद दर्शकों को भी इनका हुनर देखने को मिला शो में मुख्य जज के तौर पर जाने माने मॉडल,मिस्टर इंडिया रह चुके चक्रपाणि पाण्डेय,बॉलीवुड अभिनेत्री ममता सिंह और जी बिहार झारखंड के न्यूज रिपोर्टर आत्मजा सिंह आदि शामिल हुए उन्होने ऑडिशन में शामिल युवक युवतियों को अच्छी मॉडलिंग,एक्टिंग व डांसिंग के लिए टिप्स भी दिए ।
इस मौके पर कॉसमॉस स्टूडियो के ऑनर आदर्श सिंह राजपुत,सौरव कैप्सीमो , सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आदित्य पांडे,मॉडल आकाश कुमार , कोरियोग्राफर नव्या,फोटोग्राफी डेमन, राज,त्रिलोकी पांडे समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे ।शो के फिनाले में हर वर्ग में 20 मॉडलों को चयनित किया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा । पटना ऑडीशन के साथ ही मिस्टर ,मिस व मिसेज बिहार फैशनईस्टा के लिए पटना सहित पूरे राज्य के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है ऑडिशन के दौरान बॉलीवुड एक्टर व शक्तिमान,हातिम ,गुटुर गु, सी.आई.डी,विकराल और गबराल’, शश्श्श्…कोई है,शका लाका बूम बूम और कई अन्य सीरीज़ से स्टारडम तक पहुंचे
मिस्टर के के गोस्वामी जी का वीडियो कॉल के जरिए सारी प्रतिभागियों को शुभकामनाये देना ऑडिशन के आकर्षण का केंद्र बना ।मिस्टर इंडिया चक्रपाणि पाण्डेय और बॉलीवुड अभिनेत्री ममता सिंह ने बताया कि बिहार में यह शो एक अलग पहचान बनाएगी इस शो में बॉलीवुड से भी बड़ी हस्तियां शामिल होंगे इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और हम चाहते है की हमारे यहां के नए कलाकारों और मॉडलों को हम अच्छे लेवल पर ले के जाए ।
इस कार्यक्रम को कराने का हमारा उद्देश्य है की कलाकारों को मंच मिले और उनका नाम रोशन हो। विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले फैशन शो में हिस्सा लेने का अवसर दिया जाएगा साथ ही साथ बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज में काम करने का मौका भी मिलेगा ।शो में हिस्सा लेने के लिए 9294901508 पर जानकारी ली जा सकती है
यह भी पढ़े
सर्वोच्च न्यायालय ने पहलगाम हमले को लेकर याचिकाकर्ता की फटकार लगाई
जाति जनगणना अब क्यों जरूरी है ?
चर्चित IAS ऑफिसर अशोक खेमका हो गये सेवा निवृत
पहलगाम आतंकी हमले से आहत होकर मुस्लिम युवती बनी हिंदू, इस्लाम छोड़ने की बताई वजह
मायावती ने कहा-सभी मोदी सरकार के साथ खड़े हो जाएं
ब्यूटीफुल मामी पर हैंडसम भांजे का दिल आया तो मामा का कर दिया खात्मा..