Headlines

महावीरी विजयहाता में प्रथम नामांकन परीक्षा संपन्न

महावीरी विजयहाता में प्रथम नामांकन परीक्षा संपन्न

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में सत्र 2025 -26 के लिए प्रथम नामांकन जांच परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी। केवल कक्षा षष्ठ एवं सप्तम में नामांकन के लिए आयोजित इस परीक्षा को लेकर अभिभावकों एवं अभ्यर्थियों की भारी भीड़ ने विद्यालय परिवार को उत्साह से भर दिया।

अभ्यर्थियों के परीक्षा कक्षों में जाने के बाद उनके प्रतीक्षारत अभिभावकों के लिए विशाल वंदना कक्ष में विद्या भारती विद्यालय के उद्देश्यों तथा उससे संबंधित कार्यक्रमों को दिखाया गया।जहाँ उन्हें महावीरी विजयहाता में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह तथा विगत सत्रों के रंगमंचीय कार्यक्रमों के वीडियोज दिखाए गए तथा विद्या भारती एवं महावीरी विजयहाता के संबंध में बताया भी गया।

विद्यालय के प्राचार्य शम्भुशरण तिवारी ने कहा कि शिक्षा समाज का दर्पण है यह तभी सम्भव है जब परिवार संस्कार युक्त हो ।उपस्थित अभिभावक बंधु-भगिनी ने इस व्यवस्था की भरपूर सराहना की। उपप्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार सहित समस्त आचार्य बंधु भगिनी ने कार्यक्रमों को व्यवस्थित रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मीडिया प्रमुख अखिलेश श्रीवास्तव तथा कार्यक्रम संचालक आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर आचार्य बंधु-भगिनी सिद्धि सागर मिश्र, मनोज पाठक, सोमेन्द्र गुप्ता, नवनीत कुमार, प्रकाश चंद्र वर्मा, जीऊत चक्रवर्ती,अमन कुमार, सरोज मिश्र,अजय श्रीवास्तव, श्रीमती सन्नी पांडेय, सुश्री सुमन आदि की सक्रिय भूमिका रही। आगत अभिभावक बंधु-भगिनी का रोली-चंदन से स्वागत आचार्या श्रीमती प्रीति तथा सुश्री अंकिता कर रही थीं। सारा कार्यक्रम अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े

ट्रैक्टर बाइक के आमने सामने की ठोकर से बाइक , सवार दो युवक घायल, छपरा रेफर

अपराधियों ने चाकू से गला रेतकर  युवक  का किया हत्या

षडदर्शन साधुसमाज ने पत्रकारों की महामंडलेश्वर डा. इंदु बंसल को जन्मदिवस पर दी बधाई शुभकामनाएं

सिसवन की खबरें :  फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की हुई बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!